संघ का वनसंचार कार्यक्रम संपन्न
भिलाई-राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कलकर नगर हाउसिंग बोर्ड,द्वारा 17 दिसम्बर,रविवार के दिन वनसंचार का कार्यक्रम चिखली स्थित रिवर डेक रिसोर्ट में आयोजित किया गया था.इस कार्यक्रम में बच्चों सहित 70 के लगभग स्वयं सेवक उपस्थित थे.इस कार्यक्रम में दीनबंधु एवं दामोदर उपाध्याय द्वारा गीत प्रस्तुत किये गए.
कुटुंब प्रबोधन प्रमुख भिलाई नगर राजेश सोनी द्वारा भारतीय संस्कृति के संबंध में जानकारी देने वाली प्रश्नोत्तरी के माध्यम से खेल स्वयं सेवकों के मध्य खिलाया गया.भारत के विभिन्न राज्यों में मनाये जाने वाले प्रमुख त्योहारों जैसे ओणम,छठ पूजा,लोहड़ी आदि के बारे में जानकारी उस राज्य के निवासी स्वयं सेवक द्वारा दी गयी.इसी तरह एक अन्य खेल जिसमे स्वयं सेवको को परची दी गयी.उस पर्ची में जो विषय लिखा गया था उसके बारे में स्वयं सेवक को बोलना था.जैसे किसी पर्ची में लिखा था “मै सरदार पटेल हूं”तो स्वयं सेवक ने सरदार पटेल के बारे में बोला.इसी तरह किसी पर्ची में लिखा था मै सोमनाथ मंदिर हूं,मैं गंगा हूं आदि आदि.इसी तारह अन्ताक्षरी खेली गयी जिसमे फ़िल्मी गानों का प्रयोग मना था.
इस कार्यक्रम में भिलाई नगर संघ चालक रामजी साहू,कलकर नगर संघ चालक छबिनाथ सिंह,मुख्य वक्ता दुर्ग विभाग कुटुंब प्रबोधन अतुल नागले उपस्थित थे.अतुल नागले ने अपने उद्बोधन में परिवार की महत्ता के बारे में बताया.विघटित होते परिवार व्यवस्था पर चिंता ब्यक्त की.आभार प्रदर्शन राजेश सोनी ने किया.