RO.NO. 13129/116
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कैंसर अस्पताल में रोगियों से भेंट की

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कैंसर अस्पताल में रोगियों से भेंट की

विश्रामालय में रोगियों और उनके परिजन से मिले
कंबल प्रदान किए

भोपाल

जवाहरलाल नेहरू कैंसर हॉस्पिटल,भोपाल स्थित शयनागार पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रोगियों और उनके परिजन से भेंट की।

मुख्यमंत्री डा यादव ने आज रात्रि राजधानी में भ्रमण कर कैंसर हॉस्पिटल के विश्रामालय में विश्राम कर रहे नागरिकों से भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने अनेक रोगियों और उनके परिजन से भी चर्चा की। उन्होंने कैंसर के विभिन्न प्रकारों से जूझ रहे रोगियों को ढाढस भी बंधाया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

मुख्यमंत्री डॉ यादव आज रात्रि जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल के शयनागार पहुंचे और यहां रह रहे निर्धन वर्ग के लोगों, श्रमिकों से बातचीत की और उन्हें ठंड से बचाव के लिए कंबल प्रदान किए।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सीधी जिले के अजय पांडे, ललितपुर उत्तर प्रदेश के विनोद कुशवाहा ,मैहर की लल्ली कुशवाहा , पन्ना की चाहना राय और बीना की श्रीमती गुलाबबाई से भेंट कर हालचाल पूछा।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने उपस्थित चिकित्सकों से भी रोगियों के बेहतर उपचार के संबंध में चर्चा की। मुख्यमंत्री डा यादव ने अस्पताल परिसर के निकट वाजपेयी नगर कॉलोनी में सागर जिला निवासी श्रीमती शीलाबाई रैकवार और सीहोर जिले की निवासी श्रीमती कृष्णा बाई को भी कंबल प्रदान किया। यहां अनेक रोगियों के परिजन निवास कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वाजपेयी कॉलोनी में नगर निगम द्वारा संचालित सामुदायिक आश्रय स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी।

 

श्रमिकों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय के लिए मुख्यमंत्री डॉ यादव का माना आभार

इंदौर के जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया

भोपाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से इंदौर के जनप्रतिनिधियों के विशेष प्रतिनिधि मंडल ने भेंट कर हुकुमचंद मिल, इंदौर के मजदूरों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मजदूरों को मिलने वाली 464 करोड़ रूपए की बकाया राशि को महत्वपूर्ण स्वीकृति प्रदान की है। इस स्वीकृति से 25 हजार श्रमिक परिवारों के सदस्यों को सीधी राहत मिलेगी।

श्रमिकों का यह भुगतान गत 20 वर्ष से लंबित था। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंगलवार को नगरीय विकास एवं आवास विकास विभाग की समीक्षा बैठक के बाद इस फाइल पर हस्ताक्षर किए थे।

मुख्यमंत्री डॉ यादव से भेंट करने वाले जनप्रतिनिधियों में वरिष्ठ नेता, विधायक कैलाश विजयवर्गीय, विधायक तुलसी सिलावट, सुउषा ठाकुर, इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव, श्रीमती मालिनी गौड़, रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया, गोलू शुक्ला, मनोज पटेल, मधु वर्मा और राजेश सोनकर शामिल हैं। इस अवसर पर सांसद विष्णु दत्त शर्मा एवं हितानंद शर्मा भी उपस्थित थे।

 

राज्यपाल पटेल द्वारा कुलपति रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय नियुक्त

प्रोफेसर राजेश कुमार वर्मा होंगे कुलपति

भोपाल

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर का कुलपति प्रोफेसर राजेश कुमार वर्मा, प्राध्यापक वाणिज्य अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय इंदौर को नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने की तिथि 4 वर्ष की कालावधि अथवा 70 वर्ष की आयु जो भी पूर्वतर होगी रहेगा।

 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.NO. 13129/116

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button