शिक्षा

AIIMS में 196 अलग अलग पदों पर निकली भर्ती, आवेदन विंडो फिर से ओपन, जानें लास्ट डेट और डिटेल्स

नई दिल्ली
सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली ने जनवरी 2024 सत्र के लिए जूनियर रेजिडेंट्स (गैर-शैक्षणिक) की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की लिंक फिर से ओपन कर दी है । नोटिस के अनुसार, अब उम्मीदवार 31 दिसंबर, 2023 को या उससे पहले ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।आप यहां एम्स भर्ती अभियान से संबंधित पात्रता, आयु सीमा, आवेदन और चयन प्रक्रिया, वेतन और अन्य सहित सभी विवरण देख सकते हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

कुल पद-196

पदों का विवरण
ब्लड बैंक (मुख्य)-4
ब्लड बैंक(ट्रॉमा सेंटर)-2
ब्लड बैंक (सीएनसी)-5
जलन एवं प्लास्टिक सर्जरी-8
ब्लड बैंक एनसीआई (झज्जर)-2
कार्डियक रेडियोलॉजी-1
कार्डियोलॉजी-1
सामुदायिक चिकित्सा-4
साइडर-8
सीटीवीएस-1-1
त्वचाविज्ञान एवं वेनेरोलॉजी-1
ईएचएस-3
आपातकालीन चिकित्सा-76
आपातकालीन चिकित्सा (ट्रॉमा सेंटर)-12
लैब.मेडिसिन-2
नेफ्रोलॉजी-3
न्यूरोलॉजी-1
न्यूरोसर्जरी (ट्रॉमा सेंटर)-5
न्यूरोरेडियोलॉजी-2
आर्थोपेडिक्स (ट्रॉमा सेंटर)-4
बाल चिकित्सा (हताहत)-5
मनोचिकित्सा-6
पैथोलॉजी-2
रेडियोलॉजी (ट्रॉमा सेंटर)-1
रेडियोथेरेपी-6
रुमेटोलॉजी-2
सर्जरी (ट्रॉमा सेंटर)-31

शैक्षिक योग्यता– एमबीबीएस/बीडीएस (इंटर्नशिप पूरा करने सहित) या एमसीआई/डीसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष डिग्री उत्तीर्ण होनी चाहिए।
डीएमसी/डीडीसी पंजीकरण अनिवार्य है।

चयन प्रक्रिया- जूनियर रेजीडेंसी के लिए उम्मीदवारों का चयन उनके एमबीबीएस परीक्षा स्कोर (यदि एम्स एमबीबीएस उम्मीदवार हैं) के आधार पर किया जाएगा ।
गैर एम्स, नई दिल्ली एमबीबीएस स्नातकों के लिए यह जनवरी, 2024 सत्र के लिए आईएनआई-सीईटी पीजी प्रवेश परीक्षा में प्राप्त रैंक के आधार पर होगा।

वेतनमान – चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स (पूर्व-संशोधित वेतन बैंड -3) के स्तर 10 में 56,100 रुपये प्रति माह के प्रवेश वेतन और सामान्य भत्ते का लाभ दिया जाएगा।

कैसे करें आवेदन

    सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।
    मुखपृष्ठ पर, ‘भर्ती’ लिंक पर क्लिक करें।
    अब जूनियर रेजिडेंट्स (गैर-शैक्षणिक) के लिंक पर क्लिक करें।
    पंजीकरण करें और आवेदन करने के लिए आगे बढ़ें।
    फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट पर क्लिक करें।

 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button