आईएएस अफसरों के तबादलों के लिए राणा-सुलेमान की मंजूरी जरूरी
भोपाल
इस बार साल की शुरुआत प्रदेश के कई बड़ी रेंज के साथ-साथ पीएचक्यू की कई शाखाओं में नए अफसरों के साथ होगी। साल के अंत में कुछ अफसर रिटायर होने वाले हैं, तो वहीं एक दर्जन से ज्यादा अफसरों के प्रमोशन होने से तबादले होने हैं। इधर, आईएएस अफसरों के तबादलों के लिए अब सीएस राणा और एसीएस मो. सुलेमान की मंजूरी जरूरी है।
इस साल के अंत में आईपीएस अफसरों के बड़े पैमाने पर तबादले होने वाले हैं। चार रेंज के एडीजी-आईजी के साथ ही पुलिस मुख्यालय की कई शाखाओं के मुखिया के भी काम काज में बदलाव होने जा रहा है। जिलों से भी एक दर्जन के लगभग पुलिस अधीक्षकों की बदली होने वाली है। डीआईजी रेंज में भी नए साल की शुरूआत में ही फेरबदल होने वाला है। पुलिस मुख्यालय से लेकर गृह विभाग तबादलों और पदोन्नति को लेकर अपने काम को अंतिम रूप देने में जुट गया है।
प्रदेश पुलिस के लगभग दो दर्जन आईपीएस अफसरों के एक नए साल में प्रमोशन होना है। इनमें से तीन अफसर अभी जिलों में पदस्थ हैं। अमित सांघी छतरपुर में पुलिस अधीक्षक हैं, वहीं बीरेंद्र सिंह खंडवा और मनीष अग्रवाल इंदौर में डीसीपी के पद पर पदस्थ हैं। वहीं 2010 बैच के मोहम्मद युसूफ कुरैशी सिंगरौली में पुलिस अधीक्षक हैं और निमिष अग्रवाल, राजेश कुमार सिंह इंदौर में डीसीपी के पद पर पदस्थ हैं। इन 6 अफसरों की एक जनवरी को डीआईजी के पद पदोन्नति होना है, ऐसे में अब अफसरों को पदोन्नति के बाद नई पोस्टिंग दी जाएगी।
डीआईजी क्या बन सकेंगे रेंज में आईजी
प्रदेश की सात डीआईजी रेंज में पदस्थ अफसर एक जनवरी को आईजी के पद पर पदोन्नत होने जा रहे हैं। इनमें से कितनों को रेंज में आईजी बनाया जाएगा और कितनों को पुलिस मुख्यालय भेजा जाएगा, यह अभी तय नहीं हैं। चंद्रशेखर सोलंकी खरगौन,अनिल कुशवाह उज्जैन, आरआरएस परिहार जबलपुर,राजेश कुमार हिंगणकर इंदौर ग्रामीण, मनीष कपूरिया एडिश्नल कमिश्नर आॅफ पुलिस इंदौर, मिथलेष शुक्ला डीआईजी रीवा, अनुराग शर्मा एडिश्नल कमिश्नर आॅफ पुलिस भोपाल ये सभी अफसर आईजी होने जा रहे हैं।
ग्वालियर में नए आईजी की तलाश
ग्वालियर रेंज के एडीजी श्रीनिवास वर्मा प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई जा रहे हैं। उनके प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद यहां पर नए एडीजी या आईजी को पदस्थ किया जाएगा। यहां पर राजनीतिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अफसर की पोस्टिंग होगी। वहीं पुलिस मुख्यालय में पदस्थ स्पेशल डीजी, एडीजी की शाखाओं में बदलाव हो सकता है।
खाली पदों को भरा जाएगा
पीएचक्यू की एक महत्वपूर्ण शाखा स्पेशल टास्क फोर्स के स्पेशल डीजी विपिन माहेश्वरी पिछले महीने रिटायर हो चुके हैं। माहेश्वरी के पास डायल 100 और रेडियो के स्पेशल डीजी का भी अतिरिक्त प्रभार था। माहेश्वरी के रिटायर होने से एसटीएफ और डायल 100 में एडीजी का पद करीब 23 दिन से खाली है। वहीं पीटीआरआई एडीजी जी जनार्दन 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं। मप्र में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए यह शाखा महत्वपूर्ण मानी जाती है। इसलिए इसको भी उनके रिटायरमेंट के तत्काल बाद भरा जाएगा।