रायपुर-छत्तीसगढ़ झीरम हत्याकांड मामले में एनआईए ने आरोपियों की सूची जारी कर दी है। एनआईए ने 19 नामों की सूची जारी करते हुए इन्हें झीरम हत्याकांड का आरोपी बताया है। इसके साथ ही इन आरोपियों पर 7 लाख से 50 हजार रुपए तक का इनाम घोषित कर दिया गया है। एनआईए ने इन सभी वांटेड नक्सलियों और आरोपियों की सूचना देने वालों को इनाम देने की घोषणा का ऐलान कर दिया है।
छत्तीसगढ़ में 25 मई2013 को नक्सलियों के द्वारा झीरम घाटी में खूनी खेल खेला गया था जिसमें कांग्रेस नेताओं समेत 33 लोगों की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद लगातार एनआईए इस पूरे मामले की जांच कर रही थी। इस जांच में एनआईए ने 19 आरोपियों की सूची जारी करते हुए आरोपियों की सूचना देने वालों को इनाम देने की घोषणा कर दी है। बता दे कि बीते दिनों झीराम घाटी नक्सली हमले मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एनआईए की याचिक को खारिज कर दिया था। जिसमें छत्तीसगढ़ पुलिस को इस मामले की जांच करने की बात कही गई थी। कोर्ट ने यह कहा था कि इस मामले में एनआईए दखल ना दे।
नक्सलियों ने 25 मई 2013 को कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के दौरान बस्तर की झीरम घाटी में हमला किया था। इस हमले में कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा, नंदकुमार पटेल, विद्या चरण शुक्ल, उदय मुदलियार, योगेंद्र शर्मा समेत 33 लोगों शहीद हो गए थे। इसके बाद कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर सुरक्षा में लापरवाही बरतने और राजनीतिक षड्यंत्र के तहत हत्या कराने का आरोप लगाया था। जिसके बाद इस पूरे मामले की जांच छत्तीसगढ़ पुलिस ने की थी। उसके बाद एनआईए ने इस हत्याकांड की जांच शुरू कर दी थी।