शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वीर बाल दिवस का आयोजन
दुर्ग-शासकीय डा.वा.वा.पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वीर बाल दिवस का गरिमामय आयोजन किया गया।प्रभारी प्राध्यापक डा.ऋचा ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि वीर बाल दिवस के अवसर पर संगोष्ठी, भाषण प्रतियोगिता,पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।संगोष्ठी में महाविद्यालय के प्राचार्य डा. सुशील चन्द्र तिवारी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का
आयोजन देश की एकता और अखण्डता को मजबूत करता है तथा सर्वधर्म समभाव की भावना जगाती है। आज के दिन वीर सपूतों के बलिदान से नई पीढ़ी को अवगत कराना मूल उद्देश्य है,ताकि वे ऐसे भारत के वीरों से प्रेरणा ले सकें और राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकें।
महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डा.डी.सी.अग्रवाल ने गुरू गोविद सिंह जी द्वारा स्थापित खालसा पंथ और उनके पुत्रो द्वारा दिये गये बलिदान पर विस्तार से अपनी बात रखी।इस अवसर पर छात्राओं की ओर से कु. प्रेक्षा यादव (बी.ए. भाग-2) ने बाबा जोरावर सिंह तथा बाबा फतह सिंह के बलिदान की गाथा बतायी। वहीं कु. आर्या अवस्थी (बी.कामभाग-1) ने ओजपूर्ण कविता के साथ भाषण की शुरूआत की एवं कहा कि धार्मिक राष्ट्रवाद सेसंप्रभुता स्थापित है और फिर देश के लिये बलिदान की भावना जागृत होती है। नमन है ऐसे भारत के वीर सपूतों को जिन्होने अपने देश धर्म के लिये प्राणों की आहूति दे दी।
कु. सुषमा एव कु.वेतिका ने भी वीर बालकों की शहादत पर चर्चा की। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा पोस्टर प्रदर्शनी भी लगाई गई। कु.मानसी गुप्ता (बीएससी.भाग-2)कु.कविता (बीएससी.भाग-1 कम्प्यूटर साईंस) एव वेतिका के बनाये पोस्टर बेहद सराहनीय रहे। छात्राओं ने बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारीगण एव छात्राये बड़ी संख्या मेंउपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन तथा आभार प्रदर्शन आई.क्यू.ए.सी. प्रभारी डा.ऋचा ठाकुर ने किया।