राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

इंदौर में सीनियर सिटीजन कॉम्प्लेक्स स्नेह धाम का लोकार्पण आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा

इंदौर
 स्कीम नंबर 134 में बनाए गए सीनियर सिटीजन कॉम्प्लेक्स स्नेह धाम का लोकार्पण बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। इसके साथ ही बुजुर्गों को यहां पर रहने की सुविधा मिल सकेगी। एजेंसी ने फर्स्ट फ्लोर और सेकंड फ्लोर के 8 कमरें तैयार कर दिए हैं। यहां पर रहने के लिए बुजुर्गों को 35000 रुपये हर महीने प्रति व्यक्ति शुल्क चुकाना होगा। इसमें आवास, भोजन, योग और अन्य गतिविधियों की सुविधा मिलेगी। अगर पति-पत्नी एक साथ रहते है, तो किराए में छूट दी जाएगी और उनको 60 हजार रुपये शुल्क चुकाना होगा। चिकित्सा और फिजियोथेरेपी की सुविधा भी यहां पर बुर्जुगों को मिलेगी।

स्नेह धाम का लोकार्पण करेंगे मुख्यमंत्री

इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) द्वारा बनाए गए सीनियर सिटीजन कॉम्प्लेक्स बनाया गया है। इस कॉम्प्लेक्स के संचालन का जिम्मा बालाजी सेंट्रल फर्म को 10 साल के लिए दिया गया है। कंपनी इसके बदले में आईडीए को प्रतिमाह चार लाख 10 हजार रुपये की राशि देगी। कंपनी कॉम्प्लेक्स में बुजुर्गों को रहने की सुविधा उपलब्ध कराएगी। यहां पर 22, 2 BHK और 10, 1 BHK रूम बनाए गए है। एजेंसी ने प्रत्येक कक्ष में दो बेड लगाए है, जहां पर एक साथ दो बुजुर्ग रह सकेंगे। एजेंसी द्वारा बुजुर्गों के खाने-पीने का ध्यान भी रखा जाएगा। कंपनी के 40 कर्मचारी यहां पर मौजूद रहेंगे। आईडीए के मुख्य कार्यपालिक अधिकारी आरपी अहिरवार ने बताया कि कॉम्प्लेक्स में सभी तरह की सुविधाएं बुजुर्गो के लिए जुटाई गई है। 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को यहां पारिवारिक वातावरण में रहने की सुविधा मिलेगी।

विदेश में नौकरी करने वालों के बुजुर्गों को होगा फायदा

प्रदेश और शहर के ऐसे बुजुर्ग जिनके बच्चें विदेश में नौकरी करने के लिए गए है। वह यहां पर पारिवारिक माहौल में रह सकेंगे। एजेंसी द्वारा बुजुर्गों की सेहत से लेकर खान पान का पुरा ध्यान रखा जाएगा। बुजुर्गों को यहां पर अनेक गतिविधियों की सुविधा मिलेगी। मंगलवार को यहां पर मुख्यमंत्री के लोकार्पण के साथ ही तीन बुजुर्ग यहां पर रहने के लिए पहुंचेंगे। उज्जैन में प्रकाश जैन ने स्नेह धाम में रहने के लिए बुकिंग करवा ली है और वह आज रहने के लिए आ जाएंगे।

ये रहेंगी सुविधाएं

प्रत्येक शयन कक्ष में दो बैड लगाए गए है और बाहर हाल में सौफा और टीवी युनिट लगाई गई है। किचन में फ्रीज, इंडेक्शन और जरूरी क्राकरी की सुविधा मिलेगी। इससे बुजुर्ग अपनी सुविधा के अनुसार चाय-काफी या गर्म पानी कर पी सकेंगे। प्रत्येक कक्ष के किचन में आरओ भी लगाए गए है और बाथरूम में गर्म पानी की सुविधा भी मुहैया होगी। फिजियोथेरेपिस्ट के साथ नर्स और डॉक्टर की सुविधा भी यहां रहेंगी। कॉम्प्लेक्स के नीचे एक एम्बुलेंस 24 घंटे मौजूद रहेगी। प्रत्येक फ्लोर पर नॉन-स्लिप रूम बनाए गए हैं।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button