RO.NO. 13129/116
छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

वैशाली नगर विधानसभा की सुरक्षा में विभिन्न स्थानों पर लगाये जायेंगे  तीन सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे

कोतवाली थाना के अत्याधुनिक सेटअप रूम से होगी ट्रैफिक और शहर की निगरानी

रिकेश सेन विधायक निधि से देंगे फंड

भिलाई नगर-वैशाली नगर विधानसभा और भिलाई शहर के हर प्रमुख चौक चौराहे अब सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होंगे जिसका कंट्रोल रूम सेक्टर-6 कोतवाली थाना होगा। इसके लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और आधुनिक सेटअप का कार्य शुरू हो चुका है।कंट्रोल रूम के इस सेटअप को अत्याधुनिक उपकरणों से लैस करने के संबंध में जायजा लेने वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने पुलिस कंट्रोल रूम पहुंच कर यातायात और पुलिस विभाग के अधिकारियों से चर्चा की।

विधायक रिकेश सेन ने कहा कि सर्वसुविधायुक्त आधुनिक सेटअप तैयार करने के लिये वो स्वयं विधायक निधि से फंड देंगे।इसलिए जल्द ही कंट्रोल रूम में सीसीटीवी निगरानी कक्ष को अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लेस किया जाएगा। इस संबंध में आज से ही पहल शुरू करने के निर्देश उन्होंने दिए हैं।

गौरतलब हो कि शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ और सुचारू बनाए रखने तथा प्रमुख चौक चौराहों से अपराध कारित कर निकल भागने वालों सहित क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने, आरोपियों की जल्द धरपकड़ के लिए यह बेहद कारगर कदम साबित होगा। आज पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे विधायक रिकेश सेन‌ ने मीडिया को बताया कि विधानसभा चुनाव के समय मैंने तय किया था कि सड़क और नाली बनाना ही विकास नहीं होता है। इसीलिए वैशाली नगर विधानसभा में एक सौ सत्तर सीसीटीवी मैंने चुनाव जीतने के बाद लगवाने चालू किए,जिसमें सभी चौक चौराहे में सीसीटीवी कैमरे लग चुके हैं। मैंने तय किया कि इसका कंट्रोल पावर नगर निगम के पास न होकर पुलिस विभाग के पास होना चाहिए, ट्रैफिक डीएसपी के पास होना चाहिए। ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर को कंट्रोलिंग की जिम्मेदारी दी गई है। कंट्रोल रूम में सभी सीसीटीवी कंट्रोलिंग के लिए पूरा कमरा बनाया गया है। जिसके मेंटेनेंस का काम,नगर निगम में जिस एजेंसी ने सीसीटीवी कैमरे लगाए थे उसको ही एक साल के लिए दिया गया है।

विधायक रिकेश ने सभी भिलाई वासियों से अपील की है कि,सभी नागरिकों और शहर की सुरक्षा सर्वोपरि है। इस अभियान में सभी को साथ देना है। सभी घरों में सीसीटीवी कैमरे लगें, मैंने तो आपने प्रयास से डेढ़ सौ से ज्यादा सीसीटीवी लगवाए हैं और अभी तीन सौ से ज्यादा लगने वाले हैं, अगर सभी व्यापारी और कालोनीवासी इस दिशा में पहल कर अपने घरों में सीसीटीवी लगाते हैं तो हमारे शहर और समाज में कोई भी गलत गतिविधियां नहीं होंगी, इन अंकुश लगेगा साथ ही जो अपराध करेंगे जल्द से जल्द सलाखों के पीछे जाएंगे।

Dinesh Purwar

RO.NO. 13129/116

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button