राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

शहीद मनीष रंजन के परिवार से मिले सुदेश महतो, कहा- निर्दोषों के रक्त का हिसाब लिया जाएगा

रांची

पहलगाम आतंकी हमले में शहीद मनीष रंजन के अंतिम संस्कार के दूसरे दिन, झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो ने बंगाल के झालदा पहुंचकर शहीद के परिवार से भेंट की और गहरी संवेदना व्यक्त की।

तुम्हारे पिताजी का बलिदान हमारे दिलों में अमर रहेगा
महतो ने शहीद मनीष रंजन के परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि यह सिर्फ एक परिवार का नहीं, पूरे झारखंड का दुख है। शहीद मनीष रंजन की शहादत को कभी भुलाया नहीं जाएगा। आजसू पार्टी आपके साथ परिवार की तरह मजबूती से खड़ा है।'' उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि सरकार से मिलकर शहीद के परिवार को हर संभव सहायता सुनिश्चित की जाएगी और मनीष रंजन की शहादत को सम्मान और न्याय दिलाने के लिए हर कदम उठाया जाएगा। इस दौरान महतो ने शहीद मनीष रंजन के दस वर्षीय पुत्र से भी मुलाकात की। भावुक क्षणों में उन्होंने बच्चे को सांत्वना देते हुए कहा कि तुम अकेले नहीं हो, पूरे झारखंड और देश की जनता तुम्हारे साथ है। तुम्हारे पिताजी का बलिदान हमारे दिलों में अमर रहेगा।''

आजसू पार्टी शहीद के परिवार के साथ खड़ी रहेगी
मीडिया से बातचीत करते हुए महतो ने पाकिस्तान प्रायोजित इस आतंकवादी हमले की तीव्र निंदा करते हुए आक्रोशपूर्ण स्वर में कहा कि अब धैर्य की सीमाएं टूट चुकी हैं। निर्दोषों के रक्त का हिसाब लिया जाना चाहिए। सरकार को निर्णायक और कड़े कदम उठाने चाहिए ताकि ऐसे कायरतापूर्ण हमलों का करारा जवाब दिया जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि आजसू पार्टी शहीद के परिवार के साथ एक परिवार की तरह खड़ी रहेगी। इस मौके पर आजसू पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे, जिनमें जयपाल सिंह, संजय सिद्धार्थ, चितरंजन महतो, गौतम कृष्ण साहू, जलनाथ चौधरी, नमन ठाकुर, विज्ञान जी, जितेंद्र बड़ाइक, आरती देवी, आतिश महतो, राजेश महतो, अशोक साहू, अजय महतो, नीतीश महतो, कार्तिक महतो, विकाश महतो इत्यादि प्रमुख रूप से शामिल थे। सभी नेताओं ने परिवार को भरोसा दिलाया कि इस कठिन घड़ी में वे अकेले नहीं हैं।

 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button