भारतीय रेल का सुपर ऐप आसान करेगा काम, नहीं पड़ेगी कई सारे ऐप्स की जरूरत
नई दिल्ली
रेलवे रिजर्वेशन और भारतीय रेल से जुड़ी सभी सर्विसेज के लिए एक सुपर ऐप आने वाला है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय रेल आजकल इस सुपर ऐप पर काम कर रही है। यह ऐप टिकट बुकिंग और ट्रेन ट्रैकिंग के साथ कई सारी सर्विस ऑफर करेगा। कुल मिलाकर कहा जाए तो भारतीय रेल से जुड़ी सर्विस वाले सारे ऐप इस एक सुपर ऐप के अंदर शामिल हो जाएंगे। एक सीनियर सरकारी अधिकारी ने कहा कि यह ऐप डाउनलोड्स की संख्या को कम करने के साथ ही यूजर्स के एक्सपीरियंस को काफी बेहतर बनाएगा। इस सुपर ऐप को रेल मंत्रालय का इन्फर्मेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम CRIS डिवेलप कर रहा है।
करीब 90 करोड़ रुपये का खर्च
इस सुपर ऐप में रेल मदद, यूटीएस और नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम ऐप शामिल होंगे। इतना ही नहीं, सुपर ऐप में PortRead, Satark, TMS-Nirikshan, IRCTC Rail Connect, IRCTC eCatering Food on Track और IRCTC Air को भी शामिल किया जा सकता है। इस ऐप को बनाने और इसे तीन साल तक चलाने का खर्च करीब 90 करोड़ रुपये का है। रेलवे के सारे ऐप्स में 10 करोड़ डाउनलोड्स के साथ IRCTC Rail Connect सबसे पॉप्युलर है।
यह रिजर्व टिकट बुकिंग के लिए अकेला ऐप है। दूसरे प्राइवेट ऐप भी IRCTC के जरिए ही टिकट बुकिंग सर्विस ऑफर करते हैं। रेल टिकटिंग से जुड़ा दूसरा सबसे पॉप्युलर ऐप UTS है। इस ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड मिच चुके हैं। यह ऐप अनरिजर्व्ड टिकट और प्लैटफॉर्म टिकट जैसी सर्विस ऑफर करता है। FY23 में रेल कनेक्ट ऐप से 5.6 लाख ट्रेन टिकट बुक हुए। यह संख्या IRCTC वेबसाइट के जरिए बुक किए गए टिकट्स की संख्या के मुकाबले आधी है।