बेकाबू कार ने बरपाया कहर: अपनी लेन से उतरकर गाड़ी को मारी जोरदार टक्कर, तीन लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में मंगलवार को एक भीषण सड़का हादसा पेश आया है। यहां हाईवे पर चल रही एक कार बेकाबू हो गई और लेन तोड़कर दूसरी लेन में जा घुसी, जहां सामने से आ रही गाड़ी को टक्कर मार दी। दोनों गाड़ियों की भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कारों के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।
यह दुर्घटना पूर्वी गोदावरी जिले के देवरापल्ली मंडल में बंधापुरम के पास नेशनल हाईवे पर हुई। यहां हाईवे पर चल रही बेकाबू कार दूसरी लेन में घुस गई और सामने से आ रही गाड़ी में घुस गई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें दोनों कारें तेज गति के साथ टकराती दिख रही हैं। हाईवे पर उल्टी दिशा में कार को देखकर सामने वाली कार के ड्राइवर ने स्टीयरिंग इधर-उधर किया लेकिन बेकाबू गाड़ी ने तब तक जोरदार टक्कर मार दी। यह हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे देवरापल्ली मंडल में दो कारों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। दोनों गाड़ियों में कुल 11 लोग थे, जिनमें पहली कार में सात और दूसरी कार में चार लोग सवार थे। इस हादसे में तीन की मौत हो गई है, जिनकी पहचान रमा देवी (50), दिव्या प्रिया (25) और गनिष्का (19 महीने) के रूप में की गई। इस हादसे में 8 लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।