‘अगर गिरफ्तार हुए तो केजरीवाल अपनी पत्नी को दिल्ली का मुख्यमंत्री बना देंगे’
नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जारी तीसरे समन पर भी बुधवार को पेश नहीं हुए और उन्होंने एक लिखित जवाब भेजकर नोटिस को अवैध बताया। अब भाजपा ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर गिरफ्तार हुए तो केजरीवाल अपनी पत्नी को दिल्ली का मुख्यमंत्री बना देंगे।
परिणाम तो आपको भुगतना ही पड़ेगा
भाजपा नेता दुष्यन्त कुमार गौतम ने कहा, "यह एक संवैधानिक नोटिस था, आपको जाना चाहिए था और हम ने सुना था कि आपने तैयारी भी कर ली है पत्नी को मुख्यमंत्री बनाने की। आपको पता होना चाहिए कि जो जनता का पैसा आपने खर्च किया है।'' उन्होंने आगे कहा, ''सबको मालूम है कि आपने (केजरीवाल) जो पाप किया है, जो गरीबों के लिए और जनता के लिए पैसा खर्च होना चाहिए था उसकी आपने कहीं न कहीं घोटालेबाजी की है। परिणाम तो आपको भुगतना ही पड़ेगा।''
शहजाद ने केजरीवाल को बताया भगोड़ा
इसके अलावा आप सुप्रीमो पर तंज कसते हुए बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "…यह साबित हो गया है कि अरविंद केजरीवाल भगोड़े हैं। अगर कुछ भी गलत नहीं है, तो वह एजेंसी के पास जाने से क्यों डरते हैं? जब वह आचरण करते थे तो अन्ना हजारे के साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाने पर भी वे कहते रहे कि पहले इस्तीफा दो, फिर जांच होगी और अब वे जांच के लिए भी तैयार नहीं हैं।''
आप ने लगाया भाजपा पर साजिश रचने का आरोप
दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकने के लिए उन्हें गिरफ्तार करने की साजिश रचने का आरोप लगाया। भारद्वाज ने प्रवर्तन निदेशालय के समन के समय पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, ‘‘ईडी ने अब तक यह जवाब नहीं दिया है कि उन्हें (केजरीवाल को) गवाह या आरोपी के तौर पर, किस हैसियत से बुलाया जा रहा है। आबकारी नीति का पूरा मामला राजनीतिक है और यह केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकने का एक प्रयास है। भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र ने उन्हें गिरफ्तार कराने की साजिश रची है।''
भारद्वाज ने कहा कि करीब एक साल से जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया देर-सबेर निर्दोष साबित होंगे। केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए बुधवार को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था। केजरीवाल आप के संयोजक भी हैं। उन्हें ईडी का यह तीसरा नोटिस है और इससे पहले उन्होंने दो नवंबर और 21 दिसंबर के दो समन पर संघीय एजेंसी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया था।