छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के मतदान में 20 सीटों पर 71.48 प्रतिशत वोट डाले गये
सबसे कम मतदान 40.98 फीसदी बीजापुर में हुआ

रायपुर-छत्तीसगढ़ की प्रथम चरण की 20 सीटें के लिए मतदान आज शाम 5 बजे ख़त्म हो गया। जिसमें बस्तर संभाग की 12 सीटों और दुर्ग संभाग की 8 सीटों पर वोट डाले गये। इन 20 सीटो पर 71.48% वोट डाले गये। पिछली बार इन्ही सीटों पर 2018 में कुल 77.23 फीसदी मत डाले गए थे। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, शाम पांच बजे तक सबसे अधिक मतदान खैरागढ़ में हुआ, यहां 76.31% लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं सबसे कम मतदान 40.98 फीसदी बीजापुर में हुआ है।
सबसे ज्यादा वोट 76.31 फीसदी खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में डाले गए। बीजापुर जिले में सबसे कम 40.98 फीसदीवोटिंग हुई।उत्तर-बस्तर-कांकेर, राजनांदगांव, मोहला मानपुर-अंबागढ़ चौकी, कोंडागांव जिले में 75 फीसदी से अधिक वोट डाले गये। बस्तर-जगदलपुर, कबीरधाम में 70 फीसदी से ज्यादा वोट डाले गये।
सीट 2018 में डाले गए मत % 2023 में डाले गए मत %
कवर्धा 82.50 74.89
खैरागढ़ 84.51 76.31
डोंगरगढ़ 82.70 77.40
पंडरिया 77.84 73.67
राजनांदगांव 78.87 74.00
डोंगरगांव 85.43 76.80
खुज्जी 84.76 72.01
मोहला-मानपुर 80.28 76.00
अंतागढ़ 75.21 70.72
कांकेर 79.11 76.13
केशकाल 81.81 74.49
कोन्टा 55.30 50.12
भानुप्रतापपुर 77.58 79.10
कोंडागांव 83.69 76.29
नारायणपुर 75.03 63.88
बस्तर 83.37 71.39
जगदलपुर 78.40 75.00
चित्रकोट 80.69 70.36
दन्तेवाड़ा 60.64 62.55
बीजापुर 48.90 40.98
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। यहाँ पर शाम पांच बजे तक 74.00 फीसदी वोटिंग हुई। 2018 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 78.87 फीसदी मतदान हुआ था। इस बार पिछली बार के मुकाबले 4.87 फीसदी वोट कम पड़े।