RO.NO. 13129/116
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

भारतीयों द्वारा मालदीव की 8,000 होटल बुकिंग और 2,500 फ्लाइट टिकट कैंसिल

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के लक्षद्वीप दौरे की तस्वीरें वायरल होने और पीएम द्वारा इस भारतीय गंतव्य में घूमने जाने की अपील करने के बाद मालदीव के मंत्रियों द्वारा की गई टिप्पणी का मामला तूल पकड़ने लगा. भले ही वहां की सरकार ने कमेंट करने वाले तीनों मंत्रियों को आनन-फानन में निलंबित कर दिया, लेकिन भारतीयों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है.

इससे सबसे ज्यादा असर मालदीव के टूरिजम सेक्टर (Maldives Tourism) पर पड़ता दिखाई दे रहा है, जिसका देश की जीडीपी में बड़ा हिस्सा है. भारत में Bycott Maldives ट्रेंड कर रहा है और इससे चलते लगातार मालदीव की फ्लाइट कैंसिल हो रही हैं, जबकि देशी कंपनियां अब लक्षद्वीप घूमने के लिए बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं.

मालद्वीव के लिए कोई नई इंक्वायरी नहीं
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पर्यटन के लिहाज से सबसे पसंदीदा गंतव्यों में शामिल मालदीव को भारतीय पर्यटकों द्वारा ट्रिप कैंसिल करने की लहर का सामना करना पड़ रहा है. द्विपीय राष्ट्र की ओर से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा पर कई गई टिप्पणियों के विरोध में देश में BycottMaldives ट्रेडिंग है. इसका असर सोशल मीडिया पर साफ दिखाई दे रहा है और भारतीय टूर एंड ट्रैवल ऑपरेटर्स का दावा है कि मालदीव की यात्रा के लिए लोगों द्वारा कोई नई इंक्वायरी नहीं की जा रही है, बल्कि इसके उलट बड़ी संख्या में लोग अपनी मालदीव यात्रा की बुकिंग कैंसिल करा रहे हैं.

क्या था मामला
पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर उस समय विवाद पैदा हो गया था जब मालदीव के एक मंत्री और कुछ अन्य नेताओं ने लक्षद्वीप में समुद्र तट पर पीएम मोदी का एक वीडियो पोस्ट करने के बाद उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी।

1. ईजमाईट्रिप ने उड़ान बुकिंग के निलंबन की घोषणा की

ईजमायट्रिप के सीईओ निशांत पिट्टी ने मालदीव के लिए सभी उड़ान बुकिंग को निलंबित करने की घोषणा की हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, '@EaseMyTrip मालदीव की सभी उड़ानों की बुकिंग निलंबित कर दी है।उन्होंने कहा कि, कंपनी 'विजिट लक्षद्वीप' अभियान में भी शामिल हो गई है, जिसका उद्देश्य घरेलू गंतव्य को बढ़ावा देना है। पिट्टी ने लक्षद्वीप के पानी और समुद्र तटों की सुंदरता पर प्रकाश डाला, उन्हें मालदीव और सेशेल्स से तुलना की, और लोका को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रस्तावों का आश्वासन दिया।

2. 8,000 होटल, 2,500 उड़ानें रद्द

इस घटना के बाद भारतीय पर्यटकों द्वारा 8,000 से अधिक होटल बुकिंग के साथ-साथ 2,500 फ्लाइट टिकट रद्द कर दिए गए हैं। मालदीव जाने वाले पर्यटकों की सबसे बड़ी संख्या भारत (2,09,198) से थी, इसके बाद रूस (2,09,146) और चीन (1,87,118) थे।

3. इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के अध्यक्ष राजीव मेहरा ने अगले 20-25 दिनों के भीतर मालदीव यात्रा में उल्लेखनीय गिरावट की भविष्यवाणी की है। मेहरा ने पूछताछ और बुकिंग में अचानक कमी आने की बात कही। उन्होंने इस स्तिथि के लिए दोनों देशो के बिच पैदा हुए तनाव को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि जिन लोगों ने भुगतान किया है, वे अपने ट्रिप को रद्द करने से बच सकते हैं, लेकिन मालदीव के लिए भविष्य की बुकिंग में उल्लेखनीय गिरावट की उम्मीद हैं।

4. सोशल मीडिया बहिष्कार रुझान
इस विवाद ने सोशल मीडिया पर कई लोगों को पर्यटन स्थल के रूप में मालदीव के बहिष्कार का आह्वान किया। हैशटैग 'बॉयकॉट मालदीव' ने भी भारत में एक शीर्ष सोशल मीडिया ट्रेंड बनने के लिए गति पकड़ ली है। रिपोर्टों और सोशल मीडिया के अनुसार कई लोगों ने छुट्टियों की योजना को रद्द कर दिया है। बता दें कि, मालदीव की अर्थव्यवस्था पर्यटन पर बहुत अधिक निर्भर है, जिसमे भारतीय हर साल एक महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।

5. मालदीव का विकल्प बन रहा लक्षद्वीप और अन्य भारतीय द्वीप
जैसे-जैसे दोनों देशो के बीच दरार बढ़ती गई, #ExploreIndianIslands सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ट्रेंड करने लगा हैं।

6. ऑनलाइन अभियान में शामिल हुई मशहूर हस्तियां

पीएम मोदी के लक्ष्यदीप दौरे को बॉलीवुड स्टार्स ने भी सराहा है। जॉन अब्राहिम, अक्षय कुमार, रणदीप हुड्डा से लेकर सलमान खान जैसे बड़े-बड़े स्टार ने पीएम मोदी के इस दौरे की तारीफ की हैं।

होटल बुकिंग-फ्लाइट टिकट कैंसिल होने का दावा

वहीं, सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि मालदीव के मंत्रियों की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद हजारों की संख्या में होटल बुकिंग और फ्लाइट्स टिकट कैंसिल हुए हैं. अलग-अलग पोस्ट में कहा जा रहा है कि भारतीयों ने मालदीव में 8000 से ज्यादा होटल बुकिंग और 2500 फ्लाइट टिकट कैंसिल किए हैं. हालांकि, इन आंकड़ों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. एबीपी न्यूज भी इन आंकड़ों के सही होने का दावा नहीं करता है. 

कैंसिलेशन की बात में कितना दम?

दरअसल, भारतीय टूर ऑपरेटर्स ने उन रिपोर्ट्स को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें बड़े पैमाने कैंसिलेशन की बात कही जा रही है. उनका कहना है, 'अगर किसी शख्स ने अडवांस में प्लेन और होटल टिकट बुक कर लिया है, तो वह उसे कैंसिल नहीं करेगा.' मेक माई ट्रिप के फाउंडर दीप कालरा ने कहा है कि भारतीयों के जरिए मालदीव की छुट्टियों को बड़े पैमाने पर कैंसिल नहीं किया गया है. अभी तक ऐसा कोई पैटर्न देखने को नहीं मिला है. 

कब दिखेगा बायकॉट का असर? 

'इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स' का कहना है कि बायकॉट की मांग का असर 20 से 25 दिनों में साफ तौर पर दिखने लगेगा. एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव मेहरा ने कहा, 'अचानक से मालदीव को लेकर पर्यटकों की तरफ से कोई पूछताछ नहीं की जा रही है. अचानक से इसमें गिरावट देखने को मिली है. जिन लोगों ने पेमेंट कर दिया है, वो कैंसिल नहीं करने वाले हैं. हमें उम्मीद है कि लोग अब मालदीव के लिए ट्रिप बुक नहीं करेंगे.'

जब उनसे पूछा गया कि बड़े पैमाने पर कैंसिलेशन की खबरें क्या सच हैं? इस पर मेहरा ने कहा, 'लोगों ने लाखों रुपये खर्च किए हैं. मगर वे कैंसिल नहीं करने वाले हैं. जिन लोगों ने अभी तक पेमेंट नहीं की है, वो पीछे हट सकते हैं. मगर बायकॉट का साफ असर अगले 25 दिन में दिखेगा, क्योंकि नई ट्रिप के लिए पूछताछ नहीं की जा रही है.'

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.NO. 13129/116

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button