RO.No. 13047/ 78
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

टैक्सी की जिद और कमरे में था खून, बेटे की हत्या में पकड़ी गई CEO

गोवा
कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एक हैरान करने वाला हत्याकांड सामने आया है, जिसमें एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी की महिला सीईओ ने अपने 4 साल के बेटे की हत्या कर दी. महिला बेटे की लाश को बैग में लेकर गोवा से कर्नाटक जा रही थी, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. महिला के पास से बच्चे की लाश बरामद कर ली गई है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला सूचना सेठ की शादी 2010 में हुई थी. 2019 में उसका बेटा पैदा हुआ था और 2020 में उसका अपने पति से विवाद शुरू हो गया. मामला कोर्ट में चला गया, जिसके बाद दोनों ने तलाक ले लिया. कोर्ट ने आदेश दिया था कि बच्चे के पिता अपने बच्चे से रविवार को मिल सकते हैं.

कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी महिला प्रेशर आ गई, क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि उसका पति बेटे से मिले. इसलिए प्लान के तहत आरोपी महिला शनिवार को बेटे को साथ लेकर गोवा गई और होटल में हत्याकांड को अंजाम दे दिया. महिला का सोचना था कि उसका पति बेटे से ना मिल सके. इसलिए उसने बेटे को ही खत्म कर दिया.

पुलिस को कैसे चला वारदात का पता?

दरअसल, गोवा के जिस होटल में महिला रुकी थी, वहां वह अपने चार साल के बच्चे को भी साथ लेकर आई थी. जब महिला होटल छोड़कर निकलने लगी तो बच्चा उसके साथ नहीं था. महिला को अकेले जाते देखने के बाद होटल स्टाफ ने उससे बच्चे के बारे में पूछा. इस पर महिला ने कहा कि वह बच्चे को पहले ही घर भेज चुकी है. महिला के होटल से निकलने के बाद जब होटल स्टाफ ने उसका कमरा चेक किया तो वहां उन्हें खून के धब्बे मिले. इस बात की जानकारी होटल स्टाफ ने तुरंत पुलिस को दी.

 

यही नहीं सूचना सेठ को गोवा से बेंगलुरु जाना था और इसके लिए उन्होंने होटल स्टाफ से कोई टैक्सी बुक कराने को कहा। स्टाफ का कहना था कि गोवा से बेंगलुरु तक टैक्सी से जाने की बजाय फ्लाइट लेना सही रहेगा। होटलकर्मियों ने बताया कि इसके बाद भी वह जिद करती रहीं कि फ्लाइट नहीं मुझे टैक्सी से ही जाना है और किसी को बुलाइए। इस पर एक टैक्सी बुक करा दी गई, जिससे वह बेंगलुरु के लिए निकल गईं। लेकिन होटल स्टाफ का शक तब गहरा गया, जब हाउसकीपिंग के लोगों ने उनके रूम में सफाई के दौरान खून के धब्बे देखे।

यह बात जब हाउसकीपिंग स्टाफ ने होटल मैनेजमेंट को बताई तो सूचना सेठ के बेट के साथ आने और अकेले जाने के बीच में किसी अनहोनी की आशंका गहरी हो गई। इसके बाद उन लोगों ने गोवा पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। गोवा पुलिस ने इसके बाद तुरंत ऐक्शन लेते हुए टैक्सी चालक को फोन किया और सूचना सेठ से बात कराने को कहा। पुलिस से जब सूचना की बात हुई तो उसने कहा कि बेटा एक दोस्त के साथ है और उसने एक एड्रेस भी बता दिया। पुलिस उस एड्रेस पर भी पहुंची, जो फर्जी निकला।

यहीं से सूचना सेठ पर पुलिस का शक बढ़ गया और जो जांच होने पर सही निकला। पुलिस ने टैक्सी चालक को फिर फोन किया और इस बार हिंदी या इंग्लिश नहीं बल्कि कोंकणी में बात की ताकि सूचना सेठ को पूरी बात समझ न आए। पुलिस ने टैक्सी वाले से कहा कि वह बेंगलुरु से 200 किलोमीटर पहले पड़ने वाले चित्रदुर्ग के पुलिस थाने पर गाड़ी ले जाए। उसने ऐसा ही किया और फिर जब पुलिस ने गाड़ी में रखे बैग को खोला तो सूचना के बेटे की लाश मिली। फिलहाल मामले की जांच जारी है और सूचना को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है। अब तक यह नहीं पता चल सका है कि सूचना ने बेटे की हत्या क्यों की।

महिला को पुलिस स्टेशन ले गया टैक्सी चालक

होटल से इस संगीन वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई और पुलिस ने उस टैक्सी चालक को फोन किया, जो महिला को होटल से लेकर गया था. टैक्सी चालक लोकल था इसलिए पुलिस को उसका नंबर ढूंढने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई. टैक्सी वाले ने पुलिस को बताया कि महिला टैक्सी में अकली है. इसके बाद पुलिस ने टैक्सी चालक से कहा कि वह जहां पर भी है फौरन नजदीकि पुलिस स्टेशन ले जाकर महिला को उनके हवाले कर दे. पुलिस के कहे मुताबिक टैक्सी चालक ने महिला को नजदीकि पुलिस स्टेशन ले जाकर गिरफ्तार करा दिया. यह पुलिस स्टेशन कर्नाटक के चित्रदुर्ग इलाके में था. बाद में गोवा पुलिस ने चित्रदुर्ग पहुंचकर महिला को गिरफ्तार कर लिया.

गोवा के इस इलाके में हुई वारदात

महिला ने वारदात को गोवा के कैंडोलिम में अंजाम दिया है. गोवा के डीजीपी जसपाल सिंह ने बेटे की हत्या के आरोप में महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. गोवा क्राइम एसपी इस मामले की बाकी जानकारी जल्द ही प्रेस कांफ्रेंस कर शेयर करेंगे.

 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13047/ 78

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button