गर्ल्स कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया

दुर्ग-शासकीय डा.वा.वा.पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रेडरिबन क्लब एवं युथ रेडक्रास के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया।इस अवसर पर भाषण,पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई।प्रभारी प्राध्यापक डा.रेशमा लाकेश ने बताया कि राष्ट्रीय युवा दिवस,स्वामी विवेकानन्द की जयंती का सम्मान करने वाला कार्यक्रम है जिनके विचार से शिक्षा का मूल उद्देष्य व्यक्ति का सर्वांगीण विकास है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डा.सुशील चन्द्र तिवारी ने कहा कि स्वामी जी का व्यक्तित्व संपूर्ण विश्व के युवाओं को जीवन के मूल उद्देष्यों की प्ररेणा देता है,उनके प्रेरणादायी एवं जोशीले विचार युवाओं को प्रेरित करते है।डा.तोशिना तेलंग ने स्वामी विवेकानन्द का जीवन परिचय दिया।कु.तबस्सुम ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन का उद्देष्य दूसरों की निःस्वार्थ सेवा बताया।कु.युक्ति देशमुख,कु.लुबना अमान खान, कु.अनमता हसन आदि ने भी अपने विचार रखें।इसअवसर पर पोस्टर प्रदर्शनी भी लगायी गई एवं विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कु.महक परवीन को प्रथम स्थान मिला एवं कु.आशा साहू तथा कु.मनीषा धृतलहरे क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही वहीं कु.मानसी प्रसाद को सांत्वना पुरस्कार मिला।
निबंध प्रतियोगिता में कु.प्रिया राउत को प्रथम स्थान मिला एवं कु.श्वेता तथा कु.मनीषा क्रमषः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही वहीं कु.षिलमन ठाकुर को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।
भाषण प्रतियोगिता में कु.खोमेश्वरी को प्रथम स्थान मिला एवं कु.लुबना अमान खान तथा कु.मानसी प्रसाद क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं,वहीं कु.शेबसबिना को सांत्वना पुरस्कार मिला।कार्यक्रम का संचालन कु.सबीना ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन कु.महक परवीन ने दिया।




