RO.No. 13028/ 149
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

भाजपा की लोकसभा की तैयारी, 30 तक चुनाव कार्यालय खोलने का आदेश

भोपाल

भाजपा तीस जनवरी तक हर लोकसभा क्षेत्र में अपने चुनाव कार्यालय खोल लेगी। इस संबंध में सीहोर में भाजपा की हुई चिंतन बैठक में यह निर्देश सभी को दिए गए हैं कि इसी महीने के अंत तक सभी लोकसभा क्षेत्रों में अनिवार्य रूप से चुनाव कार्यालय खोलने हैं। साथ ही यह भी साफ कर दिया गया है कि उम्मीदवार कोई भी हो, उसके लिए सभी पदाधिकारियों और राज्य सरकार के मंत्रियों को समन्वय से काम करना होगा।

इस बैठक में पार्टी ने सभी नेताओं और पदाधिकारियों से कहा है कि लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार का ऐलान हो या ना हो,लेकिन सभी यह सुनिश्चित कर लें की उनके लोकसभा क्षेत्र में तीस जनवरी तक हर हाल में चुनाव कार्यालय खोलने हैं। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर आगे का रोडमैप भी सभी को बताया गया।

कार्यकर्ताओं को दें महत्व
बैठक में शामिल हुए मंत्रियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि कार्यकर्ताओं की अवहेलना नहीं होना चाहिए। सभी मंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं को हर हाल में महत्व दें। जिलों में जाए तो उनसे मुलाकात करें, उनसे सम्मान जनक व्यवहार भी करना होगा।

नवमतदाता सम्मेलन भी करना होगा आयोजित
हर जिले में इसी महीने नवमतदाता सम्मेलन भी करना होगा। बैठक में तय हुआ कि 24 जनवरी को नवमतदाता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा नवमतदाताओं को जोड़ना होगा। इनको पार्टी से जोड़ने के लिए उनसे लगातार संपर्क रखना होगा। वहीं यह भी बात हुई कि केंद्र की योजनाओं को लेकर हर हितग्राहियों से संवाद किया जाएगा। साथ ही पिछले लोकसभा चुनाव में मिले 58 प्रतिशत वोट से इस बार ज्यादा वोट पार्टी को मिलना चाहिए। इसके लिए हर बूथ पर संगठन और कार्यकर्ताओं को अभी से जुटना होगा।  

विधानसभा चुनाव की जीत की खुमारी से निकलो बाहर
बैठक में इस पर भी चिंता जताई गई कि पार्टी ने जो बूथ ए प्लस (जिन बूथों पर जीतने की प्रवल संभावना थी) वे ही हार गए। ऐसे में लोकसभा चुनाव में ऐसी गलती नहीं होना चाहिए। इन बूथों पर जिला संगठन से लेकर पन्ना प्रभारी तक ध्यान दें। लोकसभा चुनाव में यह गलती नहीं होना चाहिए। इसलिए विधानसभा चुनाव की जीत की खुमारी से सभी को बाहर निकलना होगा, इन बूथ की जीत की गारंटी लेना होगी। पार्टी हर हाल में सभी सीटें जीते, इस पर सभी को फोकस करना होगा।

मंत्रियों को मिलेगी लोकसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी
बैठक में यह भी तय किया गया है कि डॉ. मोहन यादव की सरकार के मंत्रियों को एक-एक लोकसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी दी जाएगी। मंत्रियों को एक-एक लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया जाएगा। इसके लिए वे तैयार रहें कि चुनाव तक उन्हें लगातार लोकसभा क्षेत्रों में भी जुटना है। साथ ही सरकार में भी उसी गति से काम करना है। इस बैठक में छिंदवाड़ा लोकसभा को लेकर भी अलग से बात हुई, जिस पर अलग से रणनीति बनाकर पार्टी काम करेगी।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13028/ 149

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button