RO.No. 13028/ 149
छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

स्वयं पर विश्वास रखकर व लक्ष्य बनाकर कार्य करे युवा-अमित मिश्रा

भिलाई-भारतीय जनता युवा मोर्चा, जिला भिलाई द्वारा 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया.इस अवसर पर संगोष्ठी व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन सरस्वती विहार स्कूल,हाउसिंग बोर्ड में संपन्न हुआ.सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद,मां सरस्वती एवं भारत माता के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर,देशभक्ति गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ.
इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्तिपूर्ण गीत व नृत्य की प्रस्तुती दी गयी.साथ ही प्रतिभावान छात्रों को पुरस्कार वितरण किया गया.

कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सामाजिक सद्भाव प्रमुख एवं मुख्य वक्ता कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन और भारत वर्ष के इतिहास पर प्रकाश डाला.भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया ने कहा की स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को अपनाना ही युवा पीढ़ी का लक्ष्य होना चाहिए, सामाजिक कर्तव्यों का बोध सभी के अंदर होना चाहिए.

भाजयुमो जिला अध्यक्ष अमित मिश्रा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के विचार आज भी प्रासंगिक है, युवाओं को अपने जीवन में लक्ष्य तय करना चाहिए,और तब तक लगे रहना चाहिए,जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए.प्रयत्नों से ही सफलता मिलती है.

कार्यक्रम में प्राचार्य मिट्ठू चंदा, सह सचिव शंभूनाथ साहा, कालकर नगर कार्यवाह दीनबंधु, शिवसागर मिश्रा, मंडल अध्यक्षगण विजय शुक्ला,अशोक गुप्ता, रूपराम साहू, महामंत्री दिनेश मिश्रा, तुगेंद्र सिंह, धर्मेंद्र पांडेय, संजय जायसवाल, तुषार देवांगन, भाजयुमो जिला कोषाध्यक्ष मोनिश काले, जिला मंत्री सौरभ चटर्जी, राम शर्मा, जिला प्रचार मंत्री राहुल झा, निखिल सोनी, सोशल मीडिया प्रभारी जयंत शर्मा, केशव पासवान, कन्या शक्ति संयोजिका संस्कृति वर्मा,मंडल अध्यक्षगण विनय सेन, नवीन सिंह, समीर अग्रवाल, मनीष पिपरोल, सुभाष शर्मा, शशि, शाश्वत मौर्य, सूरज शाह, रतन शर्मा, अभय चौबे, अर्पित तिवारी, सिद्धार्थ राजपूत, तुषार, दीपक , सचिन, हिमांशु जोशी, एन सुरेश, प्रणव पाठक, सूरज गुप्ता उपस्थित थे.

Dinesh Purwar

RO.No. 13028/ 149

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button