राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

भूतेश्वर मंदिर पहुंचे खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री, झाडू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश

भूतेश्वर मंदिर पहुंचे खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री, झाडू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश

रामलला के स्वागत में हर मंदिर, शहर, घर-आंगन हो साफ स्वच्छ : मंत्री राजपूत

भोपाल

सागर के प्राचीन भूतेश्वर मंदिर पहुंचे खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना कर परिसर में साफ-सफाई एवं झाड़ू लगाते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। मंत्री राजपूत ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता के लिए अभियान चलाया है, जिसका असर पूरे देश सहित छोटे-छोटे गांव में भी दिख रहा है। 22 जनवरी को प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है, जिसको लेकर हम सब अपने-अपने आसपास क्षेत्र के मंदिरों में भी साफ-सफाई करें, जिससे 22 जनवरी को रामलला के स्वागत में मंदिर, शहर, हर घर-आंगन साaफ और स्वच्छ रहे। प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव हमें इस तरह मनाना है कि हर घर अयोध्या धाम बन जाये। उन्होंने शहरवासियों का आह्वान करते हुए कहा कि 22 जनवरी को सभी शहरवासी अपने घर में दीवाली जैसा उत्सव मनायें। मंत्री राजपूत द्वारा सीताराम रसोई में भोजन प्रसादी वितरण कर सभी को भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर नगर निगम महापौर संगीता तिवारी उपस्थित थीं।

मंदिर हमारी आस्था के केंद्र हैं, उन्हें स्वच्छ और सुंदर रखना हमारी जिम्मेदारी- मंत्री शुक्ला

भोपाल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर नवीन एवं नवकरणीय मंत्री राकेश शुक्ला ने विधायक विश्राम गृह के समीप कात्यायनी मन्दिर में साफ़-सफ़ाई मंदिर स्वच्छता अभियान की शुरूआत।

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने रविवार को विधायक विश्राम गृह के समीप स्थित कात्यायनी मंदिर में साफ़-सफ़ाई की। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को वर्षों की प्रतीक्षा समाप्त होने जा रही है। अयोध्या में प्रभु राम भव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व तक देश के तीर्थ स्थानों एवं मंदिरों की साफ-सफाई करने और स्वच्छता का अभियान चलाने की अपील की है। मंत्री शुक्ला ने कहा कि मंदिर जनमानस की आस्था के केंद्र हैं। उन्हें स्वच्छ और सुंदर रखना हमारी जिम्मेदारी है।

राज्य मंत्री श्रीमती गौर ने मंदिर में लगाया झाडू-पोछा

मंदिर परिसर स्वच्छता अभियान में सम्मिलित हुईं

भोपाल

पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने रविवार को शिव शक्ति मंदिर, पंचवटी मार्केट, गोविंदपुरा में झाडू-पोछा लगाया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान के क्रम में श्रीमती गौर मंदिर में साफ-सफाई करने पहुँचीं।

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती गौर ने कहा कि मंदिर और मंदिर प्रांगण को साफ-स्वच्छ रखना सभी श्रद्धालुओं की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के सभी मंदिरों में नागरिकों के साथ साफ-सफाई के लिये वह स्वयं पहुँचेंगी। उन्होंने विधान सभा क्षेत्रों के लोगों से अनुरोध किया कि हम हमारे मंदिरों के परिसरों को स्वच्छ बनाये रखें। प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान के साथ हम भोपाल नगर में मंदिरों को स्वच्छ और साफ रखेंगे। राज्य मंत्री श्रीमती गौर के साथ स्थानीय पार्षद नीरज सिंह, पार्षद श्रीमती अर्चना परमार और नागरिकों ने सफाई कार्य में हिस्सा लिया।

 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button