राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय
आज बिहार में मुख्यमंत्री मोहन यादव का होगा अभिनंदन
भोपाल.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव गुरुवार को बिहार प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वह बिहार भाजपा कार्यालय में वर्तमान और पूर्व सांसदों व विधायकों के अलावा प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके पहले श्री कृष्ण चेतना विचार मंच द्वारा श्री कृष्ण मेमोरियल सभागार, गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों द्वारा उनका अभिनंदन किया जाएगा।
डा.यादव के बिहार दौरे को लोकसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है। वह सवा बारह बजे पटना विमानतल स्थित स्टेट हैंगर पहुंचेंगे। यहां से सीधे श्री कृष्ण मेमोरियल सभागार, गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद प्रदेश भाजपा कार्यालय जाएंगे। वह बुद्ध मार्ग स्थित इस्कान मंदिर में पूजन एवं दर्शन करके पांच बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।