राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय
ओरछा में रामलीला का आयोजन संपन्न
निमाड़ी
बृजेश सोनी वरिष्ठ समाजसेविक एवं वरिष्ठ नागरिक ने बताया कि अयोध्या में पाण पृतषठा से पहले ओरछा मे किया गया रामलीला का भव्य आयोजन किया गया जिसमें कई भक्तों ने रामलीला का दृश्य बैठ कर देखा रामलीला की आयोजन पर भक्त गनोनी रामलीला की पूरी चौपाई एवं सुंदर पाठ के साथ रामलीला के आयोजन में अपनी सहभागिता दिखाई साथी इस कार्यक्रम से लोगों ने उसकी प्रशंसा भी की रामलीला के आयोजन पर आयोजन समिति के कई पदाधिकारी गण भी इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दिखाई तथा रामलीला का आयोजन का आनंद उठाया।