ED पर केजरीवाल ने कहा- गिरफ्तार करना ही मकसद है ताकि वह लोकसभा चुनाव में प्रचार ना कर सकें, मारपीट कर दिलवा रहे झूठे बयान
नई दिल्ली
लगातार चौथी बार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन को दरकिनार करने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उन्हें गिरफ्तार करना ही मकसद है ताकि वह लोकसभा चुनाव में प्रचार ना कर सकें। अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि राजनीतिक साजिश के तहत ऐसा किया जा रहा है। उन्होंने एजेंसी पर मारपीट करके आरोपियों से झूठे बयान दिलवाने का आरोप जड़ा। साथ ही यह भी कहा कि ईडी को भाजपा चला रही है।
केजरीवाल ने ईडी के नोटिस को अवैध बताते हुए कहा कि चौथे समन में उन्हें 18 या 19 को बुलाया गया था। केजरीवाल ने कहा, 'ये जो चार निटिस मुझे भेजे गए थे कानून की नजर में अवैध और गैर कानूनी है। ऐसे जनरल नोटिस जब भी ईडी ने भेजे उन्हें कोर्ट ने निरस्त किया है। ये नोटिस क्यों गैर कानूनी है यह कई बार मैं ईडी को लिखकर भेज चुका हूं, लेकिन जवाब नहीं दिया गया।'
केजरीवाल ने ईडी के समन को राजनीतिक साजिश बताते हुए कहा कि दो साल की जांच में कुछ नहीं मिला। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मारपीट करके झूठे बयान दिलवाए जा रहे हैं। दिल्ली के सीएम ने शिक्षा विभाग के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'नोटिस राजनीतिक साजिश के तहत भेजे जा रहे हैं। यह जांच दो साल से चल रही है। दो साल में इन्हें कुछ नहीं मिला। कई कोर्ट इनसे बार-बार पूछ चुके हैं कि कितने पैसों की रिकवरी हुई, कोई सोना मिला, कोई जमीन के कागज मिले, कहीं कुछ नहीं मिला। झूठे-सच्चे आरोप, लोगों को मार-मारकर झूठे-सच्चे बयान लिए जा रहे हैं।'
केजरीवाल ने कहा कि जांच दो साल से चल रही है, लेकिन उन्हें लोकसभा चुनाव से ठीक पहले गिरफ्तार करने की कोशिश है, ताकि वह प्रचार ना कर सकें। तीन दिन तक गोवा में पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने जा रहे केजरीवाल ने कहा, 'दो साल से जांच ल रही है, लोकसभा चुनाव के दो महीने पहले अचानक मुझे नोटिस देकर क्यों बुलाया जाता है। बीजेपी वाले चारों तरफ घूमघमकर कह रहे हैं कि केजरीवाल को गिरफ्तार करेंगे। बीजेपी वालों को कैसे पता कि मुझे गिरफ्तार करेंगे। बीजेपी ईडी चला रही है। मुझे अभी क्यों गिरफ्तार करेंगे चुनवा से पहले, क्योंकि वे नहीं चाहते कि मैं प्रचार करूं। समन और सारी कवायद का यह मकसद है कि केजरीवाल को लोकसभा चुनाव से पहले गिरफ्तार करके उसे प्रचार करने से रोको। मैंने आज जवाब दिया, आगे देखते हैं क्या होता है।'