RO.No. 13047/ 78
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

परिवहन कर से तय लक्ष्य से अधिक आय हासिल करें

भोपाल.
परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में इस वर्ष परिवहन कर से लक्ष्य से अधिक राजस्व हासिल किया जाये। परिवहन मंत्री सिंह आज मंत्रालय में राज्य स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस वर्ष विभाग को 4 हजार 800 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। विभाग ने 31 दिसम्बर तक करीब 3200 करोड़ रूपये का राजस्व हासिल कर लिया है।

नागरिकों को मिले ऑनलाइन सुविधा
परिवहन मंत्री सिंह ने विभाग में प्रचलित कम्प्यूटरीकरण सेवा की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि विभाग में लायसेंस, रजिस्ट्रीकरण, परमिट सहित अन्य महत्वपूर्ण अभिलेखों का डिजिटाइजेशन किया जा रहा है। विभाग में जल्द ही ई-रिकॉर्ड संधारित करने की प्रणाली लागू की जा रही है। विभाग में फेसलेस लर्निंग ड्रायविंग लायसेंस प्रणाली को सम्पूर्ण प्रदेश में लागू किया गया है। ड्रायविंग लायसेंस के नवीनीकरण और डुप्लीकेशन के लिये ऑनलाइन प्रणाली विकसित की गई है। बैठक में जानकारी दी गई कि वाहनों में व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग डिवाइस लगाने के लिये 16 कम्पनियों को अधिकृत किया जा चुका है।

ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन
परिवहन विभाग ने सड़क दुर्घटनाएँ रोकने के लिये वाहनों के फिटनेस परीक्षण के लिये 7 ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन स्थापित किये हैं। यह स्टेशन भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, बैतूल, रीवा, जबलपुर और सागर में हैं।

सुदृढ़ हो विभागीय अमला
परिवहन विभाग के अमले को सुदृढ़ करने के लिये परिवहन मंत्री ने विभाग में रिक्त पड़े पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को तेज करने के लिये कहा। उन्होंने कहा कि देश के अन्य राज्यों में अध्ययन कर श्रेष्ठता के आधार पर विभाग की संरचना तैयार की जाये। बैठक में अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा ने विभाग में पारदर्शिता और नागरिकों को दी जाने वाली सुविधाओं में समय-सीमा निर्धारित करने के लिये कहा। प्रभारी परिवहन आयुक्त अरविंद सक्सेना ने विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13028/ 149

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button