RO.NO. 13207/103
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

अयोध्या दर्शन: भारत की आम जनता के लिए भी भारतीय रेलवे जल्द बड़ा तोहफा दे सकता, हर राज्य से चलेंगी आस्था स्पेशल ट्रेनें

नई दिल्ली
अयोध्या में होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश दुनिया की कई हस्तियां पहुंचने वाली हैं। अब अयोध्या के दर्शन का इंतजार कर रही भारत की आम जनता के लिए भी भारतीय रेलवे जल्द बड़ा तोहफा दे सकता है। खबर है कि सरकार करीब 200 खास 'आस्था स्पेशल' ट्रेनें चलाने की तैयारी कर रही है। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।

देश के हर राज्य से ये ट्रेनें चलाई जा सकती हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि कुछ ऑपरेशनल स्टॉपेज होंगे। कहा जा रहा है कि ये ट्रेनें देश के कई छोटे-बड़े स्टेशनों से अयोध्या धाम को जोड़ेंगी। बीते साल दिसंबर में ही अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या धाम जंक्शन किया गया है।

कैसे होगी बुकिंग
रिपोर्ट के मुताबिक, इन ट्रेनों की बुकिंग सिर्फ IRCTC यानी इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन के जरिए ही की जा सकेगी। इसके अलावा बुकिंग के दौरान लगने वाले रिजर्वेशन, सुपरफास्ट चार्जेज, कैटरिंग चार्जेज, सर्विस चार्ज और वस्तु एवं सेवा कर या GST भी लागू होंगे। राम मंदिर समारोह के बाद ये ट्रेनें शुरू होने की संभावनाएं हैं।

ये हो सकते हैं रूट्स
रिपोर्ट के अनुसार, इन ट्रेनों के लिए दिल्ली, महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडु, जम्मू और कश्मीर, गुजरात, मध्य प्रदेश समेत हर राज्य से रूट तए किए गए हैं। खास बात है कि पूर्वोत्तर के राज्यों से भी 5 रूट तैयार किए गए हैं।

दिल्ली: नई दिल्ली-अयोध्या-नई दिल्ली, आनंद विहार-अयोध्या-आनंद विहार, निजामुद्दीन-अयोध्या-निजामुद्दीन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन-अयोध्या-पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन।

मध्य प्रदेश: इंदौर-अयोध्या-इंदौर, बीना-अयोध्या-बीना, भोपाल-अयोध्या-भोपाल, जबलपुर-अयोध्या-जबलपुर

गुजरात: उधना-अयोध्या-उधना, वापी-अयोध्या-वापी, वडोदरा-अयोध्या-वडोदरा, वलसाड-अयोध्या-वलसाड

जम्मू और कश्मीर: जम्मू-अयोध्या-जम्मू, कटरा-अयोध्या-कटरा

तमिलनाडु: चेन्नई-अयोध्या-चेन्नई, कोयंबटूर-अयोध्या-कोयंबटूर, मदुरई-अयोध्या-मदुरई, सेलम-अयोध्या-सेलम

तेलंगाना: सिकंदराबाद-अयोध्या-सिकंदराबाद, काजीपेट-अयोध्या-काजीपेट

अयोध्या धाम के लिए छह जिलों से शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा
उत्तर प्रदेश सरकार राम भक्तों और पर्यटकों को हेलीकॉप्टर से अयोध्या धाम के दर्शन कराएगी। सरकार प्रदेश के छह जिलों से हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध कराने जा रही है। प्रमुख सचिव (पर्यटन) मुकेश मेश्राम ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत इस महीने के अंत में लखनऊ से की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से प्रदेश के छह जिलों से शुरू होने वाली हेलीकॉप्टर सेवा के लिए सेवा प्रदाता ऑपरेटर का चयन कर लिया गया है। पर्यटन विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि राम भक्तों और पर्यटकों को हेलीकॉप्टर सेवा गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज, मथुरा और आगरा से मिलेगी। आने वाले समय में प्रदेश के अन्य जिलों से भी इस सुविधा को जल्द शुरू किया जाएगा।

 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.NO. 13207/103

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button