ugcnet.nta.nic.in 2023 Result: UGC NET का रिजल्ट जारी, इस लिंक से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
नई दिल्ली
यूजीसी नेट रिजल्ट 2023 जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार दिसंबर में आयोजित हुई नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) दिसंबर परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब एनटीए यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in/ पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 9,45,918 उम्मीदवारों ने देश भर के 292 परीक्षा शहरों में परीक्षा दी थी.
यूजीसी नेट दिसंबर 2023 में सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है, जिन्होंने दोनों पेपर में कम से कम 40 फीसदी (रिजर्व कैटेगरी के लिए 35%) अंक हासिल किए हैं. इस परीक्षा में 9.5 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. यूजीसी नेट क्वालिफाइंग मार्क्स में एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग व अन्य आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को क्वालिफाइंग मार्क्स में 5 फीसदी की छूट दी गई है. परीक्षा के संबंध में सभी जरूरी जानकारियां और अपने परिणाम उम्मीदवार वेबसाइट चेक कर सकते हैं.
UGC NET Result 2023 LIVE Updates: Check Here
How To Check UGC NET December Result 2023: ऐसे करें चेक
स्टेप 1: सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'UGC NET Dec Result 2023' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: रिजल्ट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
83 विषयों में ली गई थी यूजीसी की परीक्षा
UGC NET 2023 परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की गई थी. यूजीसी नेट परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती और जूनियर रीसर्च फेलोशिप के लिए योग्यता प्राप्त करते हैं. यूजीसी की ओर से, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) और भारतीय और कुछ विदेशी भाषाओं सहित मानविकी और सामाजिक विज्ञान में सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति के लिए यूजीसी-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट) आयोजित करती है. कुछ विज्ञान विषयों में. यूजीसी-नेट परीक्षा 83 विषयों में साल में दो बार (आमतौर पर जून और दिसंबर में) आयोजित की जाती है.