RO.NO. 13207/103
छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

वीडिओ बनाने के मुद्दे को लेकर युवक के साथ की गयी मारपीट

भिलाई-उद्योग विभाग द्वारा हाउसिंग बोर्ड औद्योगिक क्षेत्र भिलाई में स्टेट बैंक के पीछे रिहायशी इलाके में उद्योगपतियों को जमीन उद्योग लगाने के लिए आबंटित कर दी गयी है.इस बात को लेकर आसपास के निवासियों में नाराजगी है.शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन के जरिये और जिम्मेदार अधिकारियो और नेताओ को ज्ञापन सौंप कर सन 2021 से वहां के निवासी अपना विरोध प्रकट कर रहे है.

आज 19 जनवरी को विनय अग्रवाल एवं प्रमोद अग्रवाल धरने के बीच उद्योग विभाग द्वारा आबंटित अपने प्लाट पर काम करवा रहे थे.वहीँ अमर साहू नाम का युवक शाम 4.30 बजे चल रहे काम का विडियो बना रहा था.बताया जाता है इसी बात से नारज होकर विनय अग्रवाल एवं प्रमोद अग्रवाल,युवक अमर को पकड़ कर अन्दर ले गये और उसके कपडे उतार कर उसके साथ मारपीट करने लगे.युवक को मार खाते देख प्लाट के सामने बस्ती में रहने वाली महिला ने आवाज लगाकर बस्ती वालो को इस घटना के बारे में बताया.युवक को छुड़ाने आये बस्ती वालो के साथ भी विनय और प्रमोद अग्रवाल की मारपीट हुयी.

दोनों पक्षों ने जामुल थाने में एक दुसरे के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाई है.जामुल थाने के टीआई ने बतया कि अमर साहू का डॉक्टरी मुलाहिजा करवा लिया गया है.विनय और प्रमोद अग्रवाल ज्यादा चोंट आने की वजह से दुर्ग अस्पताल में भरती है.अमर साहू की रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए बस्ती के काफी लोग देर तक जामुल थाने के सामने डटे रहे.वहां के निवासियों ने बताया कि अभी दो दिन पाहिले ही नयी कलेक्टर महोदया को ज्ञापन सौंपा गया है और वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन को भी इस मुद्दे से अवगत करवाया गया है.

Dinesh Purwar

RO.NO. 13207/103

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button