RO.No. 13047/ 78
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

गरीबों और वंचितों की सहायता के लिए सरकार प्रतिबद्ध – मुख्यमंत्री डॉ. यादव

  • गरीबों और वंचितों की सहायता के लिए सरकार प्रतिबद्ध – मुख्यमंत्री डॉ. यादव
  • मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सिंगरौली और सेंधवा के हितग्राहियों से की चर्चा
  • विकसित भारत संकल्प यात्रा से अब तक 41 लाख 35 हजार 788 हितग्राही लाभान्वित
  • मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ली समत्व भवन में पहली बैठक

भोपाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब, युवा, किसान और महिलाओं के जीवन में प्रगति और उन्नति लाने के लिए इन्हें सभी जरूरी सहायता और सहयोग दिलाने की बात कही है। महिलाओं को सहयोग की सर्वाधिक आवश्यकता है। हमारी सरकार का प्रयास है कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लागू जनकल्याण और विकास कार्यों का हर जरूरतमंद व्यक्ति लाभ लें। गरीबों और वंचितों को सहायता व सम्बल दिलाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज समत्व भवन में पहली बैठक लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत बड़वानी जिले के सेंधवा और सिंगरौली जिले की ग्राम पंचायत ओड़गड़ी के हितग्राहियों से वर्चुअली चर्चा कर रहे थे।

19 हजार 500 ग्राम पंचायतों में हुआ शिविरों का आयोजन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत प्रदेश में अब तक 19 हजार 500 से अधिक ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन हुआ है। इस यात्रा में एक करोड़ 69 लाख 22 हजार से अधिक लोग शामिल हुए हैं तथा एक करोड़ 24 लाख 23 हजार से अधिक लोगों ने विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है। यात्रा के अंतर्गत 6 लाख 99 हजार 672 लोगों को आयुष्मान योजना तथा एक लाख 81 हजार 762 लोगों को उज्जवला योजना का लाभ दिलाया गया है। इसी प्रकार किसान क्रेडिट कार्ड एक लाख 11 हजार से अधिक लोगों को उपलब्ध कराए गए हैं। किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत प्रत्येक किसान को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा हर साल 12 हजार रूपए दिये जा रहे हैं। इस यात्रा के दौरान जीवन ज्योति कैम्प के अंतर्गत एक लाख 37 हजार लोग, हेल्थ कैम्प के अंतर्गत 27 लाख 68 हजार लोग लाभान्वित हुए हैं तथा 2 लाख 37 हजार व्यक्तियों का सुरक्षा बीमा कराया गया है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान अब तक 41 लाख 35 हजार 788 हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा चुका है।

योजनाओं के लाभ से जीवन में आया सकारात्मक बदलाव

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सेंधवा के भालेराव तथा राहुल वाडिले से आत्मीय चर्चा की। भालेराव की चाय की दुकान है, जो उन्होंने मुद्रा लोन से मिली राशि से आरंभ की है। राहुल वाडिले ने बताया कि वे मोबाइल रिपेयरिंग करते हैं और प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधि योजना, आयुष्मान कार्ड सहित उज्जवला योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। उनके परिवार की महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का भी लाभ मिला है। राहुल ने बताया कि सरकार की योजनाओं से ही पक्के मकान में रहना, घरेलू गैस से खाना बनाना और आयुष्मान कार्ड की सहायता से परिजनों का प्रायवेट अस्पताल में इलाज कराना संभव हो पाया है। राहुल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की जनोन्मुखी पहल से उनके परिवार का जीवन स्तर तेजी से सुधरा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव से सिंगरौली की ग्राम पंचायत ओड़गड़ी के रामसूरत साकेत, श्रीमती अनीता सिंह तथा गंगाराम वैश्य ने योजनाओं के लाभ से स्वयं और परिवार के जीवन में आए सकारात्मक बदलावों के संबंध में बात की।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हितग्राहियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को आगे चलकर इनका लाभ लेने के लिए बधाई दी। साथ ही अपील की कि 22 जनवरी को रामलला की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उत्साह और उमंग के साथ वर्चुअली सम्मिलित हों। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी हितग्राहियों को गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) की शुभकामनाएं भी दीं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सुरेन्द्र पटवा को जन्मदिन की बधाई दी

भोपाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेन्द्र पटवा को जन्मदिन की बधाई दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वामी दयानंद नगर स्थित पटवा के निवास पहुंचकर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव को सुरेन्द्र पटवा ने राम मंदिर की प्रतिकृति स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर माताजी श्रीमती फूलकुंवर पटवा से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया।

 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13047/ 78

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button