छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई
ऋतंभरा साहित्य समिति की मासिक गोष्ठी सम्पन्न
संस्था की ओर से तिल के लड्डू से कवियों व श्रोताओं का मुँह मीठा कराया गया
कुम्हारी-ऋतंभरा साहित्य समिति द्वारा काव्य गोष्ठी का आयोजन प्रेस क्लब सभागार में किया गया।मुख्य अतिथि हेमलाल साहू ‘निर्मोही’ ने अपने छत्तीसगढ़ी गीत से गोष्ठी का शुभारंभ किया। संस्था अध्यक्ष नारायण वर्मा ने अध्यक्षीय आसंदी से ‘माँ’ पर कारूणिक कविता का पाठ किया। हास्य कवि चिन्तामणि साहू ‘अध्यात्मशोधक’ ने व्यंग्य के तीर छोड़ते हुए कविताएं सुनाई। लखनलाल साहू ने तरन्नुम में ग़ज़ल की प्रस्तुति दी।
गजेंद्र द्विवेदी ने सामयिक विषयों को लेकर कविताएं पढ़ीं। युवा कवि रघुनाथ देशमुख और बिसरूराम कुर्रे ने भी अपनी नई कविताओं से मंचीय पाठ किया। गोष्ठी का संचालन सुरेश वाहने ने व आभार प्रदर्शन रघुनाथ देशमुख ने किया।संस्था की ओर से तिल के लड्डू से कवियों व श्रोताओं का मुँह मीठा कराया गया। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक व साहित्य रसिक श्रोतागण उपस्थित थे।