राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय
बस औ वाईक की जोर दार टक्कर दो युवक घायल एक की मौत

मंडला
जिले के विकासखण्ड निवास में आज सुबह लगभग 11 बजे छोटी मारुति बस Mp20 pa 0142-और बाइक की टक्कर में 2 युवक गंभीर घायल हो गये वहीं इनमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। उक्त तीनों युवक सामाजिक कार्यक्रम के बाद बाइक में ट्रिपल बैठकर अपने घर जा रहे थे ये शराब पिये हुये थे और लापरवाही से चलते हुये सीधे बस से भिड़ गये। तभी निवास कांग्रेस विधायक श्री चैनसिंह वरकड़े बरमदाना पानी की समस्या देखने जा रहे थे जिन्होंने उक्त हताहतों की त्वरित सहायता करते हुये सभी को ऑटो द्वारा निवास अस्पताल लेकर आये जहाँ सभी का प्राथमिक उपचार कर दो को जबलपुर रेफर किया गया वहीँ मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।




