राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

हम भाग्यशाली हैं जो भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के अविस्मरणीय पल के साक्षी हैं – मंत्री पटेल

हम भाग्यशाली हैं जो भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के अविस्मरणीय पल के साक्षी हैं – मंत्री पटेल

स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा आज का दिन – लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके

कृषि मंत्री कंषाना ने मडवाई मंदिर पर राम जानकी मंदिर की रखी आधारशिला

भोपाल

पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर नरसिंहपुर में कहा कि आज के आनंद के लिए शब्द नहीं है। पाँच शताब्दियों का संघर्ष और 25 से ज्यादा पीढ़ियों के बलिदान के बाद यह पल आया है। हम भाग्यशाली हैं, जो भगवान श्रीराम की अयोध्या के भव्य मंदिर में हो रही प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बन रहे हैं। आज हम जो देख रहे हैं, इसकी हमारी पीढ़ी के लोग कल्पना भी नहीं कर सकते थे। आज का दिन वह ऐतिहासिक दिन है, जो दुनिया के पटल पर स्पर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा।

मंत्री पटेल ने कहा कि सनातन धर्म के प्रतीक रामलला की प्राण प्रतिष्ठा आज अयोध्या में हुई है। अयोध्या में राम की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर मंत्री पटेल ने नरसिंहपुर जिले के विभिन्न मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना की और संकीर्तन के कार्यक्रमों में शामिल हुए। मंत्री पटेल ने श्रीधाम में नगर देवता ठाकुर बाबा मंदिर, कंदेली नरसिंहपुर में राम मंदिर, गुदरी बाजार के हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद अयोध्या में आयोजित राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के सजीव प्रसारण को लोगों के साथ देखा व सुना। उन्होंने यहाँ भजन मंडली के साथ भगवान श्रीराम के भजन भी गाये।

मंत्री पटेल सिंहपुर चौराहा के पास चरहाई मंदिर में पूजा-अर्चन कर सदर मंदिर नरसिंहपुर में आयोजित संकीर्तन में शामिल हुए। पटेल हाऊसिंग बोर्ड में सांई मंदिर और जरजोला रोड में पंचमुखी हनुमान मंदिर में भगवान राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए।

प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान पीढ़ी सौभाग्यशाली है कि वह सनातन धर्म के प्रतीक भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की साक्षी बनी है। आज का दिन स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा।

पीएचई मंत्री ने पड़ाव राम मंदिर के कार्यक्रम एवं वाहन रैली में भाग लिया। मंत्री संपतिया उइके सर्राफा बाजार स्थित राम मंदिर, सिंधी धर्मशाला, कृषि उपज मंडी के हनुमान मंदिर, शोभायात्रा, जिला पंचायत के पास हनुमान मंदिर, ग्राम सुरखी में कार्यक्रम एवं हनुमान लला समिति द्वारा आयोजित 3 हजार लोगों द्वारा सामूहिक सुंदरकांड पाठ में शामिल हुई।

मंत्री ने श्रीराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप जलाए और आरती उतारी

किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने ग्राम नायकपुरा के समीप मडवाई माता मंदिर पर रामजी के चित्र पर पुष्प, दीप जलाकर आरती उतारी और मडवाई मंदिर के समीप राम जानकी मंदिर की आधारशिला रखी। प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में की गई। विगत कई दिनों से जिलेभर में विभिन्न मंदिरों में पूजा, पाठ, कीर्तन के कार्यक्रमों की धूम रही। 22 जनवरी को जिलेभर में प्रभात फेरियो का आयोजन, भजन-कीर्तन आदि के आयोजन किये गये।

मंत्री कंषाना ने कहा कि पूरे प्रदेश के साथ मुरैना जिले के ग्राम नायकपुरा में मडवाई मंदिर पर पूजा करने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ है। ग्रामीणों की मांग पर मडवाई मंदिर के समीप रामजानकी मंदिर की आज आधारशिला रखी है। उन्होंने कहा कि रामजी का मंदिर बनने से मंदिर प्रांगण में और भव्य होगा।

मंत्री कंषाना ने मुरैना के सिविल थाने में हनुमान मंदिर और बड़ोखर स्थित हनुमान मंदिर पर दीप प्रज्जवलित कर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर समाजसेवी बृजकिशोर डंडोतिया, बालकृष्ण सांटा, रघुवीर सिंह कंषाना सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

 

 

 

 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button