RO.No. 13028/ 149
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

ग्राम पंचायत मगरई एवं गुड़ा नजदीक पाली में नहीं हुई जनसुनवाई

  • ग्राम पंचायत में जनसुनवाई के दिन लगे रहे ताले आवेदक अधिकारियों का करते रहे
  • इंतजार जनपद पंचायत पलेरा की कई पंचायत में लटके ताले ग्रामीण परेशान

पलेरा
पलेरा जनपद पंचायत क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में प्रत्येक मंगलवार के दिन सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 तक जनसुनवाई की जानी है वही आम जनता की शिकायतों एवं समस्याओं को तुरंत निपटाने हेतु  शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों को बेहतर क्रियान्वन व हितग्राही मूलक योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के उद्देश्य  से जिले में जनसुनवाई में नवीन व्यवस्था के अंतर्गत प्रशासाकीय ग्रामीण क्षेत्र में योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए जिले और अनुविभागीय, जनपद पंचायत के अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं इस योजना के तहत प्रत्येक मंगलवार को शासकीय अवकाश को छोड़कर ग्राम पंचायतों के मुख्यालय पर  सुबह 11:00 से 1:00 बजे तक जनसुनवाई होनी है।जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों को नोडल अधिकारियों के माध्यम से जनपद कार्यालय में जमा करवाने चाहिए ।जिसके पश्चात संबंधित विभाग को भेजे जायेंगे एवं अंतिम स्तर पर  6 से 7  दिवस में आवेदन पत्रों का निराकरण किया जाएगा।

 जबकि ग्राम पंचायतों मगरई एवं गुड़ा नजदीक पाली में जनसुनवाई के लिए ग्रामवासी पंचायत भवन खुले का दिन भर इंतजार करते रहे जनसुनवाई के दिन अधिकृत अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा कार्यालय ही नहीं खोले और ना ही जनसुनवाई की और आवेदक  पंचायत भवन के पास बैठे-बैठे शाम को अपने-अपने घर चले गए.

वही ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि सचिव महीना में एक दो बार ही आते हैं साथ ही ग्राम पंचायत में हितग्राही मूलक योजनाओं का ग्राम वासियों को समय पर लाभ नहीं मिल पाता है सचिव की लापरवाही से ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक काम नहीं होने से ग्राम वासियों को गांव में मजदूरी न मिलने से बाहर बड़े-बड़े शहरों जैसे दिल्ली पंजाब हरियाणा गुजरात पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं.                        

 इनका कहना है : ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई न होने पर नोटिस जारी कर कार्रवाई करें:___सिद्धगोपाल वर्मा सीईओ जनपद पंचायत पलेरा
इनका कहना है: ग्राम पंचायत मगरई के बाद एसडीएम कोर्ट जतारा में पेशी के लिए गए थे सुरेंद्र कुमार झारखडिया सचिव ग्राम पंचायत मंगराई एवं गुड़ा नजदीक पाली।
                                    

इनका कहना है: जनसुनवाई में गए तो थे लेकिन मेरा पेट दर्द करने लगा तो मैं भाग आया था
काशीराम वंशकार (सीएससी) पलेरा

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13028/ 149

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button