छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा दिव्यांगजनों को कृत्रिम एवं सहायक उपकरणों का किया गया वितरण

दिनांक 25 जनवरी 2024 को प्रातः 10:00 बजे देवांगन समाज भवन,पाटन में कृत्रिम एवं सहायक उपकरणों का वितरण किया जायेगा

भिलाई-सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के सहयोग से विगत दिनों, दुर्ग जिले के दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों हेतु परीक्षण शिविर आयोजित किया गया था। यह परीक्षण शिविर पाटन, नंदिनी, अहिवारा और भिलाई में आयोजित किया गया था। परीक्षण शिविर में निर्धारित मानदंड के अधार पर चिन्हांकित दिव्यांगजनों को कृत्रिम एवं सहायक उपकरणों का वितरण किया जा रहा है। कृत्रिम एवं सहायक उपकरणों का वितरण के इस क्रम में, दिनांक 24 जनवरी 2024 को प्रातः 10:00 बजे महात्मा गाँधी कला मंदिर, भिलाई में वितरित किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता थे। इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (प्रोजेक्ट्स) एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पंडा, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पवन कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए) डॉ एम रविन्द्रनाथ, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) तापस दासगुप्ता एवं मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) पी के सरकार मंचासीन थे।

इसके साथ ही इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रभारी (नगर सेवाएं विभाग) विजय कुमार शर्मा, महाप्रबंधक (निदेशक प्रभारी सचिवालय) रामाराजू, महाप्रबंधक (ईडी पी एंड ए सचिवालय) एच शेखर, महाप्रबंधक (सीएसआर) शिवराजन एवं ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एन के बंछोर, महासचिव परविंदर सिंह सहित संयंत्र के सीएसआर विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। इसके साथ ही एलिम्को के संयोजन प्रमुख प्रदीप कुमार भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।

अनिर्बान दासगुप्ता ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि आपके जीवन में उन्नति आ सके और आप स्वतंत्र रूप से, बिना किसी के निर्भरता के अपना जीवन बिता सके यही हमारा प्रयास है।अपने स्वागत उद्बोधन में शिवराजन ने उपकरण वितरण कि विस्तृत जानकारी देत हुए बताया कि 2022 में एलिम्को के साथ किये गए एमओयू किया गया था। इसके तहत हमने 4 क्षेत्रों नारायणपुर, बालोद, कांकेर और दुर्ग जिले को सम्मिलित किया था, जिसके अंतर्गत दुर्ग जिले में 311 लाभार्थियों को 661 कृत्रिम एवं सहायक उपकरणों का वितरण किया जाना है। जिसके अंतर्गत भिलाई में आज 24 जनवरी को 144 लाभार्थियों को 310 उपकरणों का वितरण किया गया।दिनांक 25 जनवरी 2024 को प्रातः 10:00 बजे देवांगन समाज भवन,पाटन में कृत्रिम एवं सहायक उपकरणों का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

दिनांक 23 जनवरी 2024 को बीएसपी नंदिनी हॉस्पिटल, नंदिनी, अहिवारा में कृत्रिम एवं सहायक उपकरणों का वितरण किया जा चुका है। लाभार्थियों दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कान की मशीन, दृष्टी बाधितार्थ फोल्डिंग छड़ी, ट्राईपोड, टेट्रोपोड, सर्वाइकल कालर, नी ब्रेस और श्रवण यंत्र सहित कई सहायक एवं कृत्रिम उपकरणों का वितरण निःशुल्क किया जायेगा।

Dinesh Purwar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button