RO.No. 13047/ 78
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

बिहार में अब 88 आईपीएस अधिकारियों के तबादले , कई जिलों के एसपी बदले, आदेश जारी

पटना

बिहार में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों का तबादला किया है। आईएएस के बाद शुक्रवार को 79 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। पूर्णिया, मधेपुरा, अररिया समेत कई जिलों के एसपी बदले गए हैं। आईपीएस विवेक कुमार को पटना का पुलिस अधीक्षक (विधि व्यवस्था) तैनात किया गया है। वहीं, सुशील मानसिंह खोपड़े को मद्य निषेध विभाग का एडीजी नियुक्त किया गया है। गृह विभाग ने शुक्रवार रात को इस संबंध में अधिसूचना जारी की।

गृह विभाग द्वारा निर्देश के अनुसार आईपीएस अमृतराज को एडीजी अभियान, राजेश कुमार को एडीजी प्रशिक्षण एवं आईजी, बै-सैप का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सुशांत कुमार सरोज को बगहा का एसपी, उपेंद्र नाथ वर्मा को पूर्णिया एसपी, जगुनाथ रेड्डी को दरभंगा का एसपी, राजेश कुमार को इओयू का एसपी, मनीष कुमार सिन्हा को एसपी (सुरक्षा) विशेष शाखा, संदीप सिंह को मधेपुरा का एसपी अमित रंजन को अररिया का एसपी नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा अशोक चौधरी पटना के नए ट्रैफिक एसपी होंगे। सागर कुमार को खगड़िया एसपी, पूरण कुमार झा को नवगछिया एसपी, सैयद इमरान मसूद को मुंगेर एसपी, संदीप सिंह को मधेपुरा एसपी, अमित रंजन को अररिया एसपी, हिमांशु को सहरसा एसपी, अरविंद प्रताप सिंह को जहानाबाद एसपी लगाया गया है।

आईपीएस प्रेरणा कुमार को गया सिटी एसपी, रौशन कुमार को पटना ग्रामीण एसपी, अवधेश दीक्षित को मुजफ्फरपुर सिटी एसपी, भारत सोनी को पटना पूर्वी सिटी एसपी, मिस्टर राज को भागलपुर सिटी एसपी, चंद्रप्रकाश को पटना मध्य सिटी एसपी, शुभम आर्य को दरभंगा सिटी एसपी, अभिनव धीमन को पटना पश्चिमी सिटी एसपी लगाया गया है।

यूपी में आईपीएस अफसरों के तबादले

  • पटना के एसपी राजीव मिश्रा 2010 को पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाया गया है लेकिन वह पटना के एसएसपी बने रहेंगे।
  • 2012 बैच के अवकाश कुमार को अपराध अनुसंधान विभाग के पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है, वह दरभंगा में एसएसपी के अतिरिक्त बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 13 के अतिरिक्त प्रभार में हैं।
  • नवगछिया के पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज को बगहा  पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
  • 2012 बैच के सुशील कुमार अब बिहार पुलिस अकादमी राजगीर के सहायक निदेशक होंगे।
  • 2014 बैच के योगेंद्र कुमार अब बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 5 के समादेष्ता होंगे।
  • 2018 बैच के पूरण कुमार झा अब नवगछिया के पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी संभालेंगे। वर्तमान में वह पटना यातायात के पुलिस अधीक्षक हैं। अन्य की लिस्ट नीचे दी गई है।

राजस्थान में भी 9 आईपीएस अफसरों के तबादले

राजस्थान में भी शुक्रवार 26 जनवरी की रात को राज्य की भजनलाल सरकार ने 9 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। इनमें केवल एडीजी स्तर के अधिकारी शामिल है।इस संबंध में कार्मिक विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए है, जिसके अनुसार सभी अधिकारियों को तुरंत प्रभाव ने नए स्थान पर योगदान देने को कहा गया है।

 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13047/ 78

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button