RO.No. 13028/ 149
छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

छ.ग.श्रमजीवी पत्रकार संघ भिलाई ब्लाक की बैठक हुयी संपन्न

भिलाई-छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी के कुशल मार्गदर्शन में  छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ की जिला दुर्ग के भिलाई ब्लॉक की बैठक आज 28 जनवरी को संपन्न हुई इस बैठक मे मुख्य अतिथि छगन साहू (दुर्ग संभाग अध्यक्ष) एवं विशिष्ट अतिथि ललित साहू (नवनिर्वाचित दुर्ग जिलाध्यक्ष) थे एवं बैठक की अध्यक्षता राफेल थॉमस प्रदेश सलाहकार ने की।

भिलाई ब्लॉक द्वारा आयोजित इस ब्लॉक स्तरीय बैठक मे जिला महासचिव एवं भिलाई निवासी वरिष्ठ सदस्य दिनेश पुरवार ने बैठक मे बिंदुवार एजेंडा रखा। जिसमे सदस्यों के परिवार वालों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस तथा मेडिकल बुक मुहैया कराने एवं शासकीय कार्यालयों मे सदस्यों की सूची प्रस्तुत करने एवं अन्य सुविधाओं के लिए उच्च अधिकारियों से मिलकर अपनी बात रखने का बैठक मे निर्णय लिया गया। साथ ही साप्ताहिक, पाक्षिक एवं मासिक समाचार पत्र के पत्रकारों को अधिमान्यता दिलाने के लिए प्रदेश इकाई द्वारा राज्य सरकार का ध्यानाकर्षण हेतु प्रस्ताव रखा गया।

बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एवं संभाग अध्यक्ष छगन साहू ने सदस्यों की संख्या बढाने पर बल देने की बात कही। बैठक की अध्यक्षता कर रहे पूर्व जिलाध्यक्ष राफेल थॉमस ने कहा कि भिलाई ब्लॉक बेहतर कार्य कर रहा है, भिलाई ब्लॉक के सभी सदस्य नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष के साथ कदमताल मिलाकर चलें और नए सदस्यों को जोड़ने का कार्य करें।

नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष ललित साहू ने बैठक मे उपस्थित सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया और उन्होंने कहा आप सभी ने जिस उम्मीद के साथ मुझे जिलाध्यक्ष चुना है मैं उस पर खरा उतरने हर संभव प्रयास करूंगा। जिलाध्यक्ष ललित साहू ने प्रत्येक ब्लॉक मे नियमित बैठक करने का सुझाव दिया। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने अपने अपने सुझाव भी नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत किये।

उक्त बैठक मे रंजीत प्रसाद सिंह, नरेश विश्वकर्मा, प्रमोद चौबे, शुभ्रा गुप्ता, नित्या गुप्ता, रामजी निर्मलकर, अकलेश कोरी, वैभव चंद्राकर,धर्मेन्द्र वर्मा , हरि वर्मा, नितेश कुमार, जितेन्द्र साहू,सुजित पाण्डेय आदि सहित बड़ी संख्या मे पत्रकार उपस्थित थे।इस अवसर पर भिलाई ब्लॉक के अध्यक्ष विनोद चौबे ने बैठक मे उपस्थित सभी अतिथियों एवं सदस्यों का हृदय से आभार प्रकट किया।

Dinesh Purwar

RO.No. 13028/ 149

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button