RO.NO. 13207/103
व्यापार जगत

शेयर बाजार में मजबूती सेंसेक्स 600 से ज्यादा अंक चढ़ा, निफ्टी 21500 के पार

मुंबई

शेयर बाजार में सोमवार को मजबूत खरीदारी दिखी और इससे बेंचमार्क इंडेक्स मजबूत हुए। इससे पहले बाजार के प्रमुख इंडेक्स अच्छे ग्लोबल संकेतों के बाद हरे निशान पर खुले। फिलहाल सेंसेक्स 687.69 (0.97%) अंक चढ़कर 71,388.36 पर कारोबार कर रहा है।

बिजनेस डेस्कः हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज सोमवार (29 जनवरी) को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 850 अंक से ज्यादा की बढ़त देखी जा रही है। इस समय सेंसेक्स 874.33 (1.24%) अंक चढ़ 71,575.00 और निफ्टी 283.90 (1.33%) अंकों की मजबूती के साथ 21,636.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी और सिर्फ 4 में गिरावट देखने को मिल रही है। ONGC के शेयर में आज 6% और अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में 5% से ज्यादा की तेजी है। वहीं अडानी पोर्ट्स भी 4% ऊपर कारोबार कर रहा है।

सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर सेंसेक्स 0.79% या 565.32 अंकों की बढ़त के साथ 71,251.03 के स्तर पर जबकि निफ्टी 0.85% या 182.21 अंक मजबूत होकर 21,534.80 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। बाजार में बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में मजबूत खरीदारी दिखी। ओएनजीसी और एचडीएफसी बैंक के शेयर टॉप गेनर के रूप में कारोबार करते दिखे।

बीते हफ्ते बाजार में रही थी गिरावट

शेयर बाजार में 25 जनवरी को गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 359 अंक की गिरावट के साथ 70,700 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 101 अंक की गिरावट रही थी। ये 21,352 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं बीते हफ्ते सेंसेक्स में 982.56 अंक या 1.37% की गिरावट रही थी।

 AU SFB पर सिटी की राय

सिटी ने एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य घटाकर 780 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि 97 बीपीएस की क्रेडिट लागत (लोन पर), तिमाही आधार पर 25 बीपीएस ऊपर रहने के कारण नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। क्रेडिट कार्ड स्ट्रेस, बट्टे खाते में डालने और कम वसूली के कारण GNPA में गिरावट नजर आई। फंडिंग लागत बढ़ने से कोर एनआईएम दबाव में दिखे। यील्ड 10 बीपीएस कम हुई। Q4 में दबाव NIM को निचले स्तर पर या गाइडेंस से नीचे सेटल करने के लिए प्रेरित करेगा।

:बाजार में चौतरफा खरीदारी का मूड

सरकारी कंपनियों में फिर तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी PSE INDEX करीब 2% उछला है। REC और PFC 4 से 5% उछले है। क्रूड में तेजी से ONGC 4% से ज्यादा चढ़ा है। वहीं NBFCs, सीमेंट और कैपिटल गुड्स शेयरों में भी तेजी देखने को मिली।

 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.NO. 13207/103

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button