खेल जगत
बेंगलुरु बुल्स और जयपुर पिंक पैंथर्स का मुकाबला बराबरी पर छूटा
पटना
रण सिंह और मोनू के शानदार खेल के दम पर बेंगलुरू बुल्स ने आखिरी मिनटों में शानदार वापसी करते हुए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) मैच में रविवार को यहां जयपुर पिंक पैंथर्स को 28-28 की बराबरी पर रोका।
रण और मोनू पांच-पांच टैकल अंक के साथ मैच के स्टार खिलाड़ी बनकर उभरे। जयपुर पिंक पैंथर्स हालांकि जीत हासिल नहीं कर सकी, लेकिन उन्होंने अपने अजेय क्रम को रिकॉर्ड 12 गेम तक बढ़ाकर इतिहास रच दिया। मैच के पहले हाफ में बेंगलुरु का दबदबा था और टीम 15-11 से आगे थी।
मध्यांतर के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स ने पलटवार किया और टीम ने मैच में एक मिनट बाकी रहते 28-26 की बढ़त बना ली। भरत ने आखिरी मिनट में दो अंक जुटाए जिससे बेंगलुरु बुल्स मैच को बराबरी पर खत्म करने में सफल रहा।