जिलेवार ख़बरें

खम्हारडीह थाने का बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने घेराव कर हनुमान चालीसा पढ़ी

रायपुर

खम्हारडीह थाने का बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद् समेत स्थानीय रहवासियों ने घेराव कर हनुमान चालीसा पढ़ी। इस दौरान आरोपितों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की।  दो दिन पूर्व विरासत अपार्टमेंट में बलवा और मारपीट की घटना का विरोध किया गया। वहीं पुलिस द्वारा आरोपितों पर मामूली कार्रवाई कर जमानत का लाभ दिलाने का आरोप लगाया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।

खम्हारडीह थाने में विरासत अपार्टमेंट, विजयनगर निवासी संतोष जैन (57) ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 26 जनवरी की रात 11.45 बजे अवंति विहार जैत खंभ मेन रोड के पास तेज रफ्तार में कार चलाने की बात को लेकर उनका विवाद आरोपित अतीब बाउला, मोहम्मद अनस और अन्य लोगों से हुआ था। घर आने के बाद अतीब और अनस बाउला और उसके अन्य साथी सोसायटी के बाहर आकर गाली-गलौज करने लगे।

इस दौरान हाथ में कार की जेक, राड रखकर दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे थे। मना करने पर मारपीट की। इससे उनके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई थी। हंगामा सुनकर अपार्टमेंट के कई लोग आ गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मारपीट, बलवा का केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू की। रविवार को पुलिस ने रजबंधा तालाब के पास मौदहापारा निवासी शेख इमरान (21), अफरोज बाग बाडी निवासी फहीम खान (28) व केके रोड निवासी मोहम्मद शकील अहमद (46) को गिरफ्तार किया। ये जमीन खरीद- ब्रिकी का काम करते हैं।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button