RO.No. 13047/ 78
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

समाधान आपके द्वार योजना अंतर्गत विभागों के अधिकारीगण के साथ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

डिंडौरी
 म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशन में एवं सुनीना आशापुरे, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डिण्डौरी के मार्गदर्शन में आज शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार डिण्डौरी में कलेक्टर  विकास मिश्रा की उपस्थिति में प्रशासन के विभिन्न विभागों के साथ ’’समाधान आपके द्वार’’ योजना के सफल कियान्वयन हेतु विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें माननीय जिला न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  उत्तम कुमार डार्वी एवं तृतीय जिला न्यायाधीश  कमलेश कुमार सोनी उपस्थित हुए और उन्होने समस्त विभाग के अधिकारीगण को समाधान आपके द्वार योजना अंतर्गत चरणबद्ध दलगठन, योजना के कियान्वयन हेतु प्रकिया आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की जिसमें रजस्व विभाग, पुलिस विभाग, वन विभाग, विद्युत विभाग, नगरपालिक के अधिकारीगण एवं अन्य विभाग के अधिकारीगण शामिल हुए।

उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक  अखिल पटेल, अपर कलेक्टर  सरोधन सिंह, डीएफओ  साहिल गर्ग, एसडीएम डिंडौरी  रामबाबू देवांगन, एसडीएम शहपुरा  आर पी तिवारी, डिप्टी कलेक्टर  वैद्यनाथ वासनिक, आर आई पुलिस श्रीमती मनोरमा बघेल, अभियोजन अधिकारी  आर के वर्मा, एसडीओपी  मुकेश अविद्रा, के के त्रिपाठी सहित समस्त थाना प्रभारी, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त, प्रभारी जनसंपर्क अधिकारी  चेतराम अहिरवार एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

नेशनल लोक अदालत का बैठक का आयोजन
इसी कम में दिनांक 9 मार्च 2024 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु आज दिनांक 02 फरवरी 2024 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, डिण्डौरी के सभाकक्ष में प्री-सीटिंग बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में नेशनल लोक अदालत नोडल अधिकारी प्रथम जिला न्यायाधीश  हिदायत उल्ला खान ने मोटर दुर्घटना/क्लेम प्रकरणों के अधिवक्ता एवं बीमा कम्पनी के अधिवक्ता को आगामी 09 मार्च को आयोजित नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों में राजीनामा के आधार पर निराकरण हेतु विचार विमर्श किया।

क्लेम प्रकरण के अधिवक्ताओं हेतु निर्देश दिये गये कि प्रकरण के अधिवक्ताओं को उपस्थित रह कर प्रकरणों में राजीनामा करवाने के लिए सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया। आयोजित प्री-सीटिंग बैठक में माननीय जिला न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तम कुमार डार्वी डिण्डौरी ने भी संबोधित करते हुए यह व्यक्त किया है कि ऐसे प्रकरण जिसमें बीमा पॉलिसी संबंधी कोई ब्रिच नहीं है। ऐसे प्रकरणों में गंभीरता से विचार में लेकर अधिक से अधिक क्लेम प्रकरणों राजीनामा के आधार पर निराकरण करने हेतु सहयोग प्रदान करने हेतु अनुरोध किया है।

आयोजित बैठक में तृतीय जिला न्यायाधीश कमलेश कुमार सोनी ने बतलाया कि लोक अदालत में न्यायालय में लंबित सभी दीवानी, अपराधिक, चैक, बाऊचर, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा परीवारिक विवाद प्रकरण, भूमि अधिग्रहण, विद्युत प्रकरण श्रम एवं रोजगार, बैंक मनी रिकवरी एवं प्री-लिटिगेशन, सम्पत्ति कर जलकर सभी राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण सुलाह समझौते के आधार पर किये जायेगें। उक्त बैठक में अधिवक्ता अखिलेश दुबे,  वैभव जैन,  हर्ष गुप्ता एवं अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहें।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13047/ 78

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button