छ.ग.श्रमजीवी पत्रकार संघ की दुर्ग जिले की कार्यकारिणी का हुआ गठन

दुर्ग-छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला दुर्ग द्वारा जिले की बैठक 3 फरवरी को तृप्ति रेस्टोरेंट में आयोजित की गई।इस बैठक में अध्यक्ष ललित साहू द्वारा दुर्ग जिले की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव संतोष ताम्रकार उपस्थित थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभाग अध्यक्ष छगन साहू ने की तथा विशेष अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश सलाहकार राफेल थॉमस, दुर्ग संभाग उपाध्यक्ष दिनेश पुरवार, ब्लॉक अध्यक्ष धमधा निकेत ताम्रकार उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ श्रमजीव पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष ललित साहू द्वारा जिला उपाध्यक्ष,धंमधा के वरिष्ठ पत्रकार विद्याभूषण,घनश्याम गजपाल दैनिक समाचार पत्र देशबंधु दुर्ग ग्रामीण उतई,आशीष तिवारी एमपी-सीजी स्वराज एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल एवं अभिषेक सवाल स्वदेश 24 न्यूज चैनल को बनाया गया है।
वही जिला महासचिव वैभव चंद्राकर इंडिया न्यूज जिला ब्यूरो को बनाया गया है।जिला सचिव मनोज देवांगन एएनबी नेशनल न्यूज़ चैनल जिला ब्यूरो,कुमारी ऐश्वर्या नवरात्रि बुलंद भारत जिला ब्यूरो एवं कुमारी हेमलता निषाद को बनाया गया है।
सह सचिव रवि सेन दैनिक दबंग केसरी जिला दुर्ग ब्यूरो,दिलीप साहू निकुम हरिभूमि ग्रामीण पत्रकार एवं अश्वनी जांगड़े आज की जनधरा को बनाया गया है।कोषाध्यक्ष का पद खेमन लाल देवांगन साधना न्यू सिटी रिपोर्टर को दिया गया है।
वहीं दुर्ग ग्रामीण प्रभारी की जिम्मेदारी राजेंद्र साहू हरिभूमि अंडा को दी गयी है। वहीं,मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी प्रशांत राजपूत रफ्तार मीडिया जिला ब्यूरो को दी गयी है।जिला सोशल मीडिया प्रभारी संजय कुमार साहू नवभारत समाचार दुर्ग ग्रामीण को बनाया गया है। इवेंट प्रभारी का पद पवन साहू राइट टाइम्स 24 डिजिटल न्यूज़ चैनल जिला ब्यूरो को दिया गया है। शमशेर शिवानी को सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रभारी एवं कुमारी रितु नामदेव संपादक आज की आवाज को रक्तदान मैनेजमेंट प्रभारी बनाया गया है।
वहीं जिला सलाहकार की जिम्मेदारी स्टालिन समुवेल हरिभूमि अहिवारा एवं वरिष्ठ पत्रकार लोकेश्वर सिंह ठाकुर एवं विकाश तिवारी खबर भारत भिलाई को दी गयी है। व जिला सरंक्षक के रूप में राफेल थॉमस कुम्हारी एवं प्रदीप ताम्रकार वरिष्ठ पत्रकार धमधा को जिम्मेदारी दी गयी है।इस मौके पर सबका संदेश के वरिष्ठ पत्रकार शमशेर खान भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।संतोष ताम्रकर,छगन साहू एवं राफेल थामस ने भी पत्रकारों को संबोधित किया।इस अवसर पर दुर्ग जिले के 50 से भी अधिक पत्रकार उपस्थिति थे।
दुर्ग जिला अध्यक्ष ललित साहू ने कार्यक्रम के अंत में समस्त पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ श्रमजीव पत्रकार संघ देश वा प्रदेश का एकमात्र संगठन है जिसमें लगातार पत्रकार हित में कार्य किया जा रहे हैं और आगे भी पत्रकार हित में लगातार सकारात्मक कार्य किए जाते रहेंगे।उन्होंने यह भी कहा कि जिले के नई कार्यकारिणी का जो गठन किया गया है उससे निश्चित रूप से संगठन को मजबूती मिलेगी एवं संगठन को आगे बढ़ाने में सभी पदाधिकारियो की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।




