छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

दिल्ली के लिए उड़ान भर चुकी ओमान में फंसी भिलाई की दीपिका कल दोपहर पहुंचेंगी रायपुर

पति मुकेश ने विधानसभा रायपुर पहुंच विधायक रिकेश का जताया आभार

भिलाई-रोजगार की तलाश में ओमान मस्कट पहुंच कुकिंग का कार्य कर रही छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला अंतर्गत भिलाई खुर्सीपार निवासी 29 वर्षीय जोगी दीपिका एम्बेसी से क्लीयरेंस मिलने के बाद आज रात 10 बजे मस्कट से भारत के लिए उड़ान भरेगी। सुबह दिल्ली और फिर कल दोपहर रायपुर पहुंचेंगी।एयरपोर्ट पर वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन स्वयं दीपिका से मुलाकात कर उनकी अगुवाई करेंगे। दीपिका के आने की खबर जैसे ही आज विधायक रिकेश सेन ने उनके पति जोगी मुकेश को दी,उनके घर खुशी का ठिकाना नहीं रहा। भिलाई खुर्सीपार में शक्ति नगर निवासी दीपिका का पति मुकेश ने आज रात रायपुर पहुँच कर विधायक रिकेश सेन का आभार जताया।

गौरतलब हो कि विगत दिनों मुकेश ने वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के पास अपनी पत्नी के ओमान में फंसे होने की जानकारी दी थी।उन्होंने पुलिस अधिकारियों से भी मदद की गुहार लगाई थी पर मामला चूंकि इंटरनेशनल था इसलिए पहल जल्द नहीं हो पा रही थी। विधायक रिकेश सेन ने तत्काल कलेक्टर और एसपी से चर्चा कर इस बाबत जानकारी प्राप्त करने को कहा। राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा से भी चर्चा कर जल्द पहल की अपील की। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने विदेश मंत्रालय के माध्यम से ओमान में इंडियन एंबेसी मस्कट पहुंची दीपिका से फोन कर बात की थी।विधायक रिकेश सेन भी लगातार दीपिका के विषय में जानकारी लेते रहे थे।

विदित हो कि विदेश मंत्रालय ने दीपिका के दिल्ली तक आने की टिकट करवाई है। दिल्ली से रायपुर आने की टिकेट विधायक रिकेश सेन ने करवाई है।भिलाई के मुकेश ने बताया कि उसने विधायक रिकेश सेन एवं प्रधानमंत्री मोदी से गुहार लगायी थी कि ओमान में फंसी उसकी पत्नी दीपिका को सुरक्षित भारत लाया जाए। दीपिका और मुकेश की 4 साल की बच्ची वैष्णवी और 6 साल का बेटा समर पिता के साथ भिलाई में ही हैं,वो भी काफी खुश हैं। मुकेश ने बताया कि विधायक रिकेश सेन ने उनसे कहा है कि दीपिका के काम की व्यवस्था वो भिलाई में ही करवा देंगे,जिससे पूरा परिवार एक साथ रह सकेगा।

Dinesh Purwar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button