भिलाई की ऐटमास्टको कंपनी आईपीओ के जरिये जुटाएगी 56 करोड़ रूपये

भिलाई-भिलाई में सन 1988 में उद्योग लगाने वाली और 1994 में प्राइवेट लिमिटेड से पब्लिक लिमिटेड कंपनी बनने वाली ऐटमास्टको लिमिटेड कंपनी अपने विस्तार के लिए आईपीओ लाने जा रही है.आईपीओ से कंपनी 56 करोड़ 25 लाख 31 हजार 2 सौ रूपये जुटाएगी.इसका उपयोग वह 11 करोड़ 77 लाख रूपये के लगभग लोन चुकाने में और विस्तार करने में करेगी.कंपनी का आई पी ओ 15 फरवरी को खुल रहा है और जो 20 फरवरी को बंद हो जायेगा.कंपनी कुल 73,05,600 इक्विटी शेयर्स जारी करेगी.प्रति शेयर का बिक्री मूल्य 77 रूपये होगा.इस बिक्री मूल्य में प्रति शेयर फेस वैल्यू 10 रूपये और प्रति शेयर प्रीमियम 67 रूपये शामिल है.आवेदक को कम से कम 1600 इक्विटी शेयर्स के लिए आवेदन करना होगा.
एक पत्रकार वार्ता में कंपनी के सुब्रामनियम स्वामीनाथन एवं वेंकटरमन गणेशन ने बतया की वर्तमान में उनकी कंपनी का वैल्यूएशन लगभग 206 करोड़ है और इस वित्तीय वर्ष में कंपनी का टर्नओवर 260 करोड़ के लगभग रहने का अनुमान है.कंपनी रक्षा के क्षेत्र में बुलेट प्रूफ जैकेट और बल्लेस्टिक हेलमेट बना रही है.कंपनी स्टील.पॉवर और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में अपनी सेवाए दे रही है.