राजनीति

लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर BJP में शामिल, कांग्रेस से इस्तीफा

लखनऊ

लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को उन्होंने इस्तीफा सौंप दिया। वे कुछ घंटों बाद भाजपा में शामिल हो गए। उन्हें उत्तर प्रदेश के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।

विभाकर शास्त्री ने कांग्रेस की टिकट पर 1998 में उत्तर प्रदेश की फतेहपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन महज 24,688 वोट ही पा सके। 1999 में फिर भाग्य आजमाया, जिसमें 95 हजार और 2009 में एक लाख वोट मिले। तीन प्रयासों के बाद भी वह अपने पिता हरिकृष्ण शास्त्री की विरासत को नहीं सहेज पाए।

विभाकर शास्त्री ने ट्वीट कर कहा, 'माननीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी, मैंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया है.' वहीं, उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की मौजूदगी विभाकर शास्त्री बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इस दौरान बीजेपी के कई नेता भी मौजूद रहे. विभाकर शास्त्री ने ऐसे समय में इस्तीफा दिया है, जब कुछ महीनों में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं.  

बीजेपी में शामिल होने पर क्या बोले विभाकर शास्त्री?

विभाकर शास्त्री ने कहा कि मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मैं लाल बहादुर शास्त्री के 'जय जवान, जय किसान' के दृष्टिकोण को और मजबूत करके देश की सेवा कर सकूंगा. उन्होंने कहा, 'मैं मेरे लिए बीजेपी के दरवाजे खोलने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ब्रजेश पाठक के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं. इंडिया अलायंस की कोई विचारधारा नहीं है, उनका मकसद बस पीएम को हटाना है. राहुल गांधी को बताना चाहिए कि कांग्रेस की विचाधारा क्या है.'

अशोक चव्हाण ने भी छोड़ी कांग्रेस पार्टी

कांग्रेस में इस्तीफों का दौर चल रहा है. पार्टी छोड़कर नेताओं के जाने का सिलसिला ऐसे समय पर शुरू हुआ है, जब कुछ महीनों के भीतर देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. सोमवार को ही महाराष्ट्र कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया और सोमवार को बीजेपी का दामन थाम लिया. इसी तरह से असम कांग्रेस के विधायक कमलाख्या डे पुरकायस्थ ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है.

बीजेपी में शामिल होने पर अशोक चव्हाण ने कहा कि आज उनके जीवन के राजनीतिक करियर की नई शुरुआत हो रही है. अशोक चव्हाण महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, बीजेपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले, पार्टी की मुंबई इकाई के प्रमुख आशीष शेलार और कैबिनेट मंत्री गिरीश महाजन की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हुए.

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button