RO.NO. 13207/103
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

PM Surya Ghar Yojana बिजली बिल से दिलाएगी मुक्ति, अप्लाई करना है बेहद आसान

नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लोगों को 300 यूनिट तक फ्री बिजली (Free Bijali) का लाभ देने के लिए एक योजना की शुरुआत कर दी है. यह योजना सिर्फ मुफ्त में बिजली ही नहीं, बल्कि कमाई का भी मौका देगी. साथ ही रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत  75000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का निवेश किया जाएगा.

दरअसल, 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने 300 यूनिट तक फ्री बिजली स्‍कीम की घोषणा की थी, जिसे अब PM Surya Ghar Yojana:  मुफ्त बिजली योजना (Muft Bijli Yojana) के नाम से लॉन्‍च किया गया है. इस योजना के तहत लोगों के घरों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे, जिससे लोगों को 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी. साथ ही इससे पैदा होने वाली अतिरिक्‍त बिजली को बेचकर सालाना 17 से 18 हजार रुपये तक की कमाई भी कर सकते हैं.

सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर लिखते हुए पीएम ने कहा कि सतत विकास और लोगों की भलाई के लिए हम पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना शुरू कर रहे हैं. 75,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश वाली इस परियोजना का लक्ष्य हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान कर 1 करोड़ परिवारों को रोशन करना है.

लोन और सब्सिडी भी दिया जाएगा
PM मुफ्त बिजली योजना के तहत लोगों के बैंक अकाउंट में सब्सिडी भेजी जाएगी. साथ ही रियायत दर पर Bank Loan भी दिया जाएगा. केंद्र सरकार यह सुनिश्चित करेगी की आम लोगों पर इसके लागत का ज्‍यादा भार नहीं पड़े. प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी हितधारकों को एक राष्ट्रीय ऑनलाइन पोर्टल से रजिस्‍टर्ड किया जाएगा.

इस योजना से होगी कमाई
प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि इस योजना को जमीनी स्तर पर लोकप्रिय बनाने के लिए, शहरी स्थानीय निकायों और पंचायतों को अपने अधिकार क्षेत्र में छत पर सौर प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. उन्‍होंने कहा कि इस योजना से कम बिजली बिल, कमाई और रोजगार पैदा होगा.

कहां करना होगा अप्‍लाई?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौर ऊर्जा और सतत प्रगति को बढ़ावा देने के लिए सभी आवासीय उपभोक्‍ताओं, खासकर युवाओं से अपील की है कि वह https://pmsuryaghar.gov.in पर अप्‍लाई करें. आप इस वेबसाइट पर जाकर Rooftop Solar पर क्लिक कर अप्लाई कर सकते हैं. यहीं से आप क्लिक कर सब्सिडी और कैसे अपने घर की छप के सोलर लगवा सकते हैं इसकी पूरी जानकारी ले सकते हैं.

केंद्र सरकार इस योजना को लेकर बेहद सक्रिय है. अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो सबसे पहले https://pmsuryaghar.gov.in/consumerRegistration पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें. यही बार आप कलकुलैट कर सकते हैं कि आपको कितनी सब्सिडी मिल सकती है. इसमें ग्राहक को बताना होता है कि आप मंथली औसत बिजली बिल कितना भरते हैं, उसके बाद बचत को कैलकुलैट कर सकते हैं.

योजना की क्या है खासियत

बता दें, पीएम मोदी ने पिछले महीने 22 जनवरी को इस योजना की घोषणा की थी, जिसके बाद अंतरिम बजट में इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और अब घर-घर इस योजना को पहुंचाने के लिए अप्लीकेशन प्रोसेस भी शुरू हो गया है.

पीएम मोदी के एक ट्वीट में पीएम सूर्योदय योजना का नाम पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना लिखा गया. जिसमें प्रधानमंत्री ने बताया कि इस योजना के लिए सरकार ने 75 हजार करोड़ रुपये का बजट बनाया. जिसका लक्ष्य एक करोड़ लोगों को 300 यूनिट तक मुफ्त में बिजली देना रखा गया है. सरकार लोगों पर सोलर पैनल की लागत का बोझ नहीं डालेगी. इसीलिए बड़ा बजट बनाया गया है.

पीएम सूर्योदय योजना और पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना दोनों एक दूसरे से जुड़ी हुई है. पीएम सूर्योदय योजना में घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने की बात कही गई. वहीं पीएम सूर्य घर योजना में मुफ्त बिजली देने की बात कही गई है.

 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.NO. 13207/103

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button