RO.No. 13047/ 78
मनोरंजन

शहनाज गिल की झोली में गिरी नई फिल्म, वरुण शर्मा के साथ स्क्रीन पर मचाएंगी तूफान

शहनाज गिल की झोली में गिरी नई फिल्म, वरुण शर्मा के साथ स्क्रीन पर मचाएंगी तूफान

अवनीत कौर ने फैंस को दिया जबरदस्त ट्रीट, बैकलेस रेड आउटफिट में शेयर किया बोल्ड लुक

अबू धाबी में हिंदू मंदिर के उद्घाटन का साक्षी बनकर धन्य हूं: अक्षय कुमार

मुंबई
 बिग बॉस सीजन 13 से मशहूर हुईं शहनाज गिल आज फिल्मों में अपना चार्म चला रही हैं. सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से डेब्यू करने के बाद शहनाज गिल, भूमि पेडनेकर स्टारर थैंक यू फॉर कमिंग में नजर आई थीं. अब उनकी एक और फिल्म का एलान हो गया है. दो बॉलीवुड फिल्मों में अपने अभिनय का जादू चला चुकीं शहनाज गिल की झोली में एक और फिल्म आ गिरी है. इस बार पंजाब की कैटरीना कैफ कही जाने वाली एक्ट्रेस वरुण शर्मा के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं.

20 जनवरी 2024 को शहनाज गिल ने अपनी आगामी फिल्म का एलान किया है. शहनाज पहली बार फुकरे फेम एक्टर वरुण शर्मा के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. उनकी फिल्म का नाम सब फर्स्ट क्लास है. एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए दो तस्वीरें शेयर की हैं. शहनाज गिल और वरुण शर्मा की फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है. एक तस्वीर में शहनाज क्लैपर पकड़े हुए वरुण और मेकर्स के साथ पोज दे रही हैं. एक तस्वीर सिर्फ क्लैपर की है.

शहनाज गिल और वरुण शर्मा की फिल्म का निर्देशन बलविंदर सिंह जंजुआ कर रहे हैं, जो अनफेयर एंड लवली और फिरंगी जैसी फिल्में बना चुके हैं. इस फिल्म का निर्माण मुराद खेतानी, ज्योति देशपांडे और बलविंदर सिंह कर रहे हैं. फोटोज शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 2024 की शुरुआती होती है. कुछ समय पहले खबर आई थी कि इमरान हाश्मी भी सब फर्स्ट क्लास में मुख्य भूमिका निभा सकते हैं. हालांकि अभी तक न मेकर्स की तरफ से न ही एक्टर की तरफ से फिल्म का हिस्सा बनने की खबर सामने आई है.

 

अवनीत कौर ने फैंस को दिया जबरदस्त ट्रीट, बैकलेस रेड आउटफिट में शेयर किया बोल्ड लुक

मुंबई
बॉलीवुड एक्ट्रेस अवनीत कौर आए दिन अपनी बोल्ड और ग्लैमरस फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर फैंस को अक्सर अपने हुस्न का कायल कर देती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें वो काफी किलर पोज देते हुए नजर आ रही हैं।एक्ट्रेस अवनीत कौर बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उनका हर एक लुक इंस्टाग्राम पर पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर बवाल मचा देती हैं। हाल ही में अवनीत कौर ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।
और कूल लुक देखकर फैंस की नजरें हटना मुश्किल हो गया है।

अवनीत कौर ने अपनी इन लेटेस्ट फोटोज में आप देख सकते हैं एक्ट्रेस ने रेड कलर का बैकलेस बॉडीकॉन गाउन पहना हुआ है, जिसमें वो अपना टैटू फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं। बालों का बन बनाकर और लाइट मेकअप कर के एक्ट्रेस अवनीत कौर ने अपने इस आउटलुक को और भी ज्यादा शानदार तरीके से निखारा है। बता दें कि एक्ट्रेस अवनीत कौर जब भी अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं तो फैंस उनकी हर एक तस्वीर पर लाइक्स और कॉमेंट्स करते नहीं थकते हैं।

अवनीत कौर ने अपनी इन फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है यहां है आपका प्री वैलेंटाइन गिफ्ट। एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को देखते ही फैंस ने कॉमेंट्स की बौछार कर दी है। एक यूजर ने एक्ट्रेस की इन फोटोज पर लिखा है गॉर्जियस, तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है सो ब्यूटिफुल और फिर तीसरे यूजर ने लिखा है कितनी सुंदर हो तुम।

अबू धाबी में हिंदू मंदिर के उद्घाटन का साक्षी बनकर धन्य हूं: अक्षय कुमार

अबू धाबी
 अभिनेता अक्षय कुमार अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होकर 'धन्य' महसूस कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया था। बोचासनवासी अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) द्वारा इस मंदिर का निर्माण किया गया है।

अभिनेता अक्षय कुमार ने बृहस्पतिवार सुबह सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर मंदिर की एक तस्वीर साझा की और लिखा, ''अबू धाबी में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर के उद्घाटन समारोह का हिस्सा बनकर धन्य हूं..'' समारोह में अभिनेता विवेक ओबेरॉय, दिलीप जोशी, गायक शंकर महादेवन और फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर भी शामिल हुए। मंदिर दुबई-अबू धाबी शेख जायद राजमार्ग पर अल राहबा के पास 27 एकड़ क्षेत्र में करीब 700 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।

 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13047/ 78

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button