राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय
शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, बढ़ाई न्यायिक हिरासत
नई दिल्ली
शराब नीति मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शनिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट से राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 28 फरवरी तक बढ़ा दी है।
बता दें कि, शराब घोटाले मामले को लेकर कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 17 फरवरी तक के लिए बढ़ा दी थी। जिसके बाद आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उन्हें 28 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
इससे पहले राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीस सिसोदिया को तीन दिन के लिए अंतरिम जमानत दी थी। सिसोदिया ने 12 से 16 फरवरी तक अपनी भतीजी के शादी में शामिल होने के लिए कोर्ट से जमानत मांगी थी। अदालत ने उन्हें पांच के बजाए तीन की जमानत दी थी।