RO.No. 13047/ 78
मनोरंजन

दीपिका पादुकोण का दिखा देसी गर्ल अवतार

मुंबई

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण रविवार की रात 77वें BAFTA Film Awards 2024 का हिस्सा बनीं। दीपिका ने ‘बेस्ट फिल्म नॉट इन इंग्लिश लैंग्वेज’ की कैटेगरी में जॉनैथन ग्लेजर की फिल्म ‘द जोन ऑफ इंट्रेस्ट’ को अवॉर्ड प्रिजेंट किया। जॉनैथन ग्लेजर के अलावा इस कैटेगरी में 20 Days in Mariupol, Anatomy of a Fall, Past Lives और Society of the Snow भी नॉमिनेटेड थे।

दीपिका पादुकोण भारतीय पारंपरिक अंदाज में साड़ी पहनकर अवॉर्ड सेरेमनी में पहुंचीं जहां हर कोई उनके अंदाज पर फिदा दिखा। इस इवेंट में दीपिका पादुकोण ब्रैडली कूपर और किलियन मर्फी के साथ पोज देतीं नजर आईं। दीपिका पादुकोण की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं और लोग कमेंट सेक्शन में भारतीय अभिनेत्री की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। मालूम हो कि किलियन मर्फी को बाफ्टा में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है और उनकी फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ ने बेस्ट फिल्म की कैटेगरी में बाजी मारी है। वहीं ब्रैडली कूपर को हॉलीवुड के सबसे नामचीन कलाकारों में गिना जाता है। दीपिका पादुकोण के BAFTA 2024 में लुक की बात करें तो उन्होंने गोल्डन और सिल्वर कलर की ग्लिटरी साड़ी के साथ स्ट्रैप्स वाला मैचिंग ब्लाउज पहना था।

एक्ट्रेस ने इस लुक को कॉम्पलिमेंट करने के लिए अपने बालों का जूड़ा बनाया हुआ था और डिजाइर इयर रिंग्स पहने थे। दीपिका पादुकोण की एंट्री के वक्त ऑडियंस जमकर चीयर कर रही थी। भारत में यह अवॉर्ड शो लॉयन्सगेट प्ले पर लाइव स्ट्रीम किया गया। BAFTA 2024 की अवॉर्ड सेरेमनी रविवार को लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में आयोजित की गई। दीपिका पादुकोण के अलावा प्रिजेंटर्स की लिस्ट में डेविड बैकहम, केट ब्लैंचेट, एडजोआ एंडोआ, ह्यूज ग्रांट और लिली कोलिन्स शामिल थे। दीपिका पादुकोण ने खुद भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वो वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो अवॉर्ड प्रिजेंट करने के लिए स्टेज पर एंटर कर रही हैं और फिर नॉमिनीज का नाम बोलकर फिर विनर के नाम की घोषणा करती हैं।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13047/ 78

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button