RO.No. 13028/ 149
खेल जगत

रांची टेस्ट जीत भारत ने इंग्लैंड से सीरीज भी छीनी

रांची
भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को अपने नाम कर लिया है. हैदराबाद में खेले गए पहले मैच को गंवाने के बाद लगातार तीन मुकाबले जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है. रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारत ने 191 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट गंवा कर जीत दर्ज की.

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज पर फैसला आ चुका है. मेहमान टीम के खिलाफ भारतीय टीम ने पहला मैच हारने के बाद जोरदार वापसी करते हुए सीरीज अपने नाम की. रांची में खेले गए चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी. जो रूट की शतकीय पारी और ओली रॉबिन्सन की फिफ्टी की बदौलत टीम ने पहली पारी में 353 रन बनाए.

भारतीय टीम की अपने घरेलू मैदान पर लगातार 17वीं सीरीज जीत है. साल 2012 में एलिस्टर कुक की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम से हारने के बाद भारतीय टीम अपनी धरती पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करती रही है. उसके बाद उसने जो 48 टेस्ट मैच खेले हैं, उनमें से 39 में जीत दर्ज की है. इस बीच उसे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से ही टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा.

टारगेट का पीछा करते हुए कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने 84 रनों की साझेदारी करके भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों ने अच्छी गेंदों को सम्मानपूर्वक खेला, वहीं ढीली गेंदों पर तगड़े प्रहार किए. तीसरे दिन (25 फरवरी) का खेल समाप्त होने तक ही दोनों ने मिलकर 40 रन जोड़ दिए थे. फिर आज रोहित शर्मा ने जेम्स एंडरसन की गेंद को छक्के के साथ भेजकर भारत का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया. फिर यशस्वी ने भी कुछ अच्छे शॉट्स लगाए.

भारत को पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा, जो पार्टटाइम स्पिनर जो रूट की गेंद पर जेम्स एंडरसन के हाथों लपके गए. यशस्वी के आउट होने के कुछ देर बाद रोहित ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. रोहित 55 रन बनाकर टॉम हार्टले की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए. फिर भारत ने रजत पाटीदार का भी विकेट गंवा दिया, जो अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

120 रनों पर गिरे 5 विकेट, फिर जुरेल-गिल ने किया कमाल

लंच के बाद शोएब बशीर ने लगातार गेंदों पर रवींद्र जडेजा और सरफराज खान को आउट करके मैच को रोमांचक स्थिति में पहुंचा दिया. 120 रनों पर पांच विकेट गिरने के बाद भारत को एक उपयोगी साझेदारी की सख्त दरकार थी. ऐसे में ध्रुव जुरेल और शुभमन गिल ने फैन्स को निराश नहीं किया और भारत को मुश्किल से उबारकर जीत तक पहुंचा दिया. गिल और जुरेल ने छठे विकेट के लिए नाबाद 72 रनों की पार्टनरशिप की.

दूसरी पारी में भारतीय टीम का स्कोर बोर्ड (192/5)

 ख‍िलाड़ी   रन  गेंदबाज  विकेट पतन
 यशस्वी जायसवाल  37  जो रूट  1-84
 रोहित शर्मा  55  टॉम हार्टले  2-99
 रजत पाटीदार  0  शोएब बशीर  3-100
 रवींद्र जडेजा  4  शोएब बशीर  4-120
 सरफराज खान  0  शोएब बशीर  5-120

बता दें कि इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 353 रन बनाए थे. इसके बाद भारतीय टीम की पहली पारी 307 रनों पर सिमट गई थी. यानी पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड को 46 रनों की लीड मिली थी. इसके बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी 145 रनों पर सिमट गई और भारत को जीत के लिए अपेक्षाकृत आसान टारगेट मिला.

इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में ओपनर जैक क्राउली ही संघर्ष कर पाए. क्राउली ने 60 रनों की पारी खेली. क्राउली के अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 30 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से आर. अश्विन ने पांच और कुलदीप यादव ने चार विकेट लिए. अश्विन का ये 35वां 5 विकेट हॉल रहा. वहीं कुलदीप यादव ने चार और रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया.

दूसरी पारी में इंग्लैंड टीम का स्कोर बोर्ड (145/10)

 ख‍िलाड़ी   रन  गेंदबाज  विकेट पतन
 बेन डकेट  15  रविचंद्रन अश्विन  1-19
 ओली पोप  0  रविचंद्रन अश्विन  2-19
 जो रूट  11  रविचंद्रन अश्विन  3-65
 जैक क्राउली  60  कुलदीप यादव  4-110
 बेन स्टोक्स  4  कुलदीप यादव  5-120
 जॉनी बेयरस्टो  30  रवींद्र जडेजा  6-120
 टॉम हार्टले  7  कुलदीप यादव  7-133
 ओली रोबिन्सन  0  कुलदीप यादव  8-133
 बेन फोक्स  17  रविचंद्रन अश्विन  9-145
 जेम्स एंडरसन  0  रविचंद्रन अश्विन  10-145

भारतीय टीम की ओर से पहली पारी में सबसे पहले आउट होने वाले बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा रहे, जो महज 2 रनों पर व‍िकेट के पीछे जेम्स एंडरसन की गेंद पर बेन फोक्स को कैच थमा बैठे. इसके बाद शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की. गिल जम चुके थे और लग रहा था वह बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन शोएब बशीर की एक गेंद को पढ़ नहीं पाए और उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट होना पड़ा. बशीर ने इसके बाद रजत पाटीदार और रवींद्र जडेजा को भी सस्ते में आउट कर दिया.

बशीर ने फिर यशस्वी जायसवाल को एक नीची रहती गेंद पर बोल्ड कर दिया, जो शतक के करीब पहुंच चुके थे. यशस्वी ने 117 गेंदों का सामना करते हुए 73 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और एक सिक्स शामिल रहा. यशस्वी के बाद सरफराज खान और रविचंद्रन अश्विन भी चलते बने. दोनों खिलाड़ियों को टॉम हार्टले ने आउट किया. 177 रनों पर सातवां विकेट गिरने के बाद ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव ने 76 रनों की साझेदारी करके भारत को संभाला.

कुलदीप 28 रन बनाकर आउट हुए, वहीं जुरेल ने अपने टेस्ट करियर की पहली फिफ्टी लगा दी. जुरेल ने 149 गेंदों का सामना करते हुए 90 रन बनाए. जुरेल ने अपनी पारी में 6 चौके और चार छक्के लगाए. इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा पांच विकेट चटकाए. वहीं टॉम हार्टले को तीन, जबकि एंडरसन को दो सफलताएं हासिल हुईं.

पहली पारी में भारतीय टीम का स्कोर बोर्ड (307/10)

 ख‍िलाड़ी   रन  गेंदबाज व‍िकेट पतन
 रोहित शर्मा  02  जेम्स एंडरसन  1-4
 शुभमन गिल  38  शोएब बशीर  2-86
 रजत पाटीदार  17  शोएब बशीर  3-112
 रवींद्र जडेजा  12  शोएब बशीर  4-130
 यशस्वी जायसवाल  73  शोएब बशीर  5-161
 सरफराज खान  14  टॉम हार्टले  6-171
 रविचंद्रन अश्विन  1  टॉम हार्टले  7-177
 कुलदीप यादव  28  जेम्स एंडरसन  8-253
 आकाश दीप  9  शोएब बशीर  9-293
 ध्रुव जुरेल  90  टॉम हार्टले  10-307

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 353 रन बनाए थे. इंग्लैंड की ओर से जो रूट 122 रनों पर नॉट आउट लौटे. वहीं ओली रोबिन्सन ने 58 और बेन फोक्स ने 47 बनाए. इस मैच में रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 4 व‍िकेट ल‍िए, वहीं आकाश दीप को 3 सफलताएं म‍िली. मोहम्मद स‍िराज को 2 और अश्व‍िन को एक व‍िकेट म‍िला. 

पहली पारी में इंग्लैंड टीम का स्कोर बोर्ड (353/10)

ख‍िलाड़ी  रन  गेंदबाज व‍िकेट पतन
 बेन डकेट   11  आकाश दीप  47-1
 ओली पोप   00  आकाश दीप   47-2
 जैक क्राउली   42   आकाश दीप   57-3
 जॉनी बेयरस्टो  38    रविचंद्रन अश्व‍िन  109-4 
 बेन स्टोक्स   03    रवींद्र जडेजा  112-5
 बेन फोक्स  47  मोहम्मद सिराज  225-6
 टॉम हार्टले  13  मोहम्मद सिराज  245-7
 ओली रोब‍िन्सन  58   रवींद्र जडेजा   8-347
  शोएब बशीर  00  रवींद्र जडेजा    9-349 
 जेम्स एंडरसन   00   रवींद्र जडेजा   10-353

आकाश दीप का हुआ ड्रीम डेब्यू 

रांची टेस्ट मैच में आकाश दीप का टेस्ट डेब्यू हुआ. वह भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 313वें ख‍िलाड़ी हैं. आकाश दीप को टेस्ट कैप हेडकोच राहुल द्रव‍िड़ ने पहनाई. 27 साल के आकाश दीप मूलत: बिहार के सासाराम के रहने वाले हैं, लेक‍िन वो घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं.

इस मुकाबले के लिए स्क्वॉड में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नहीं हैं. ऐसे में प्लेइंग-11 में तेज गेंदबाज आकाश दीप को डेब्यू करने का मौका मिला. बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से रेस्ट द‍िया गया.

आकाश दीप ने साल 2019 में ही घरेलू क्रिकेट में फर्स्ट क्लास, ल‍िस्ट ए और टी20 में डेब्यू किया. वहीं वो आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हैं. अब तक आईपीएल के वो केवल 2 सीजन 2022 और 2023 खेले हैं. जहां उनके नाम कुल 7 मैचों में 6 विकेट हैं.

रांची टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग-11: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.

रांची टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर.

भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद (इंग्लैंड 28 रनों से जीता)
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापत्तनम  (भारत 106 रनों से जीता)
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट (भारत 434 रनों से जीता)
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची (भारत 5 विकेट से जीता)
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13028/ 149

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button