RO.No. 13047/ 78
छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यशाला का हुआ आयोजन

भिलाई-श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भिलाई के फार्मेसी संकाय प्राध्यापकों के लिए फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यशाला आयोजित की गई जिसमे अच्छी अध्यापन शैली के गुर सिखाए गये।विश्व विद्यालय की आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ की समन्वयक डॉ स्वरानली दास रॉय ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यशाला के मुख्यवक्ता शासकीय फार्मेसी महाविद्यालय औरंगाबाद के वैज्ञानिक डॉ वी के मौर्या थे। उन्होंने 35 वर्षों से फार्मेसी के क्षेत्र में शोध एवम अध्यापन कार्य किया है। कार्यशाला में डॉक्टर मौर्य ने प्राध्यापकों को अध्यापन कौशल (टीचिंग स्किल) तथा उसके विभिन्न प्रकारों पर रोचक शैली में जानकारी दी।उन्होंने बताया की अध्यापन कार्य में विद्यार्थियों के साथ आपके व्यवहारिक लगाव एवम संबंध का महत्वपूर्ण योगदान होता है। अध्यापन में नवाचार पर प्रकाश डालते हुए बताया कि विषय वस्तु की बेहतर प्रस्तुति के लिए जानकारी से हमेशा अपडेट रहना होगा।

विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ ए.के.झा ने इस अवसर पर कहा कि इस कार्यशाला के माध्यम से विशेष कर नए शिक्षकों को लाभ होगा।अध्यापनकार्य में प्रावक्ता की विषयवस्तु के प्रस्तुत करने की शैली प्रभावित करती है।अनुभव के साथ साथ इसमें निखार आता है। कार्यशाला में प्राध्यापकों ने प्रश्नों के माध्यम से विभिन्न जानकारियां प्राप्त की। अंत में संयोजक डॉ स्वर्णाली दास रॉय ने आभार व्यक्त करते हुए कार्यशाला की उपयोगिता की सराहना की ।इस अवसर पर विश्व विद्यालय से संबद्ध फार्मेसी के प्राध्यापक उपस्थित थे।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13028/ 149

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button