भिलाई इस्पात मजदुर संघ कल 6 मार्च को लंबित मांगो को मनवाने बोरिया गेट में सुबह 8 बजे से करेगा प्रदर्शन
लंबित मांगों में प्रमुख है 39 माह का लंबित एर्रिअर्स एवं अधूरा वेतन समझौता

भिलाई-भिलाई इस्पात मजदुर संघ,जो कि भिलाई सयंत्र की मान्यता प्राप्त यूनियन है,कर्मचारियों के हित से सम्बंधित लंबित मांगों को लेकर कल 6 मार्च,दिन बुधवार को सुबह 8 बजे बोरिया गेट पर प्रदर्शन करेगा.एक पत्रकार वार्ता में संघ के महामंत्री चन्ना केशवालू ने बताया कि बीएमएस कर्मचारियों के हित में लगातार संघर्ष करते आ रही है.उन्होंने बताया कि उनकी कुछ प्रमुख मांगे है जो कि अभी तक पूरी नहीं की गयी है.
जिनमे प्रमुख लंबित मांगे है जैसे 39 माह का लंबित एर्रिअर्स एवं अधूरा वेतन समझौता शीघ्र पूरा करवाना.वेज रिविजन को लेकर हुए आन्दोलन में स्थान्तरित हुए कर्मचारियों को भिलाई वापस लाना.पर्क्स की राशि को 26.5% से बढाकर 28%करना.टाउनशिप में दो समय पानी देना.हाउस बिल्डिंग ऋण व वाहन ऋण सुविधा शुरू करना.अटेंडेंस आधारित डेली रिवॉर्ड स्कीम शुरू करना.प्रमोशन पालिसी में सुधार करना.यूनियन की सहमति के बिना कम दी गयी बोनस की राशि का भुगतान करना.3 बीएचके नए आवास का निर्माण करना.बोरिया गेट,रोलिंग मिल गेट एवं मेन में ड्यूटी आने जाने समय खोले जाने वाले गेट की संख्या बढाना एवं साथ ही सयंत्र में भारी वाहनो के प्रवेश एवं निर्गम हेतु अलग गेट की ब्यवस्था करना.टाउनशिप के मार्ग फारेस्ट एवेन्यू ,सेंट्रल एवेन्यू एवं जवाहर नगर उद्यान मार्ग का चौड़ीकरण करना.शव वाहन एवं वेंटीलेटर युक्त एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध करवाना.सेवा कमेटी का चुनाव करवाना आदि.
चन्ना केशवालू ने बीएम्एस की प्रमुख उपलब्धियां बताई,जिनमे शामिल है टाउनशिप में हाफ बिजली बिल योजना को लागू करवाना,हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजिस्ट के साथ 32 नए डॉक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को दूर करवाना,रेफरल प्रक्रिया का सरलीकरण करवाना,सीपीएफ़ ऋण की राशि 12 गुना से बढ़वा कर 18 गुना करवाना,भिलाई इस्पात सयंत्र के अन्दर 10 सुलभ शौचालय के निर्माण करवाना,सयंत्र में कार्यरत ठेका श्रमिको का ठेकेदार द्वारा 10 लाख रु.राशि का सामूहिक दुर्घटना बीमा शुरू करवाना आदि.पत्रकार वार्ता में चन्ना केशवलू के साथ राजीव सिंह एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.