RO.No. 13047/ 78
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

लायंस क्लब ऑफ इंदौर “जुनून”का गठन

लायंस क्लब ऑफ इंदौर "जुनून"का गठन

श्रीगौड़ समाज की मातृशक्तियो ने ली शपथ

धार
 मानव सेवा और समाज कल्याण के लिए कार्य करने के संकल्प के साथ शुरू हुआ लायंस क्लब इंदौर का "जुनून " महिला शक्ति का ध्येय परोपकार और सामाजिक सरोकार के परमार्थ में देगी अपना समय और सामर्थ्य श्रीगौड़ ब्राहम्ण समाज की मातृ शक्ति अब अंतर्राष्ट्रीय संगठन के साथ मिलकर करेगी सामाजिक सेवा।

होटल साउथ एवन्यू में संपन्न हुए इस गरिमामय समारोह में लाइन इंटरनेशनल गवर्नर लॉयन यश शर्मा द्वारा महिलाओं को शपथ ग्रहण करवाई गई, समारोह के मुख्य अतिथि वाइस एरिया लीडर कुलभूषण मित्तल,विशेष अतिथि डॉ शरद पंडित थे,समारोह की अध्यक्षता समाज सेवी पंडित योगेंद्र महंत  की रही

चार्टर अध्यक्ष झोन पर्सन (झोन 2) एवम प्रांतीय श्रीगौड महिला सभा की अध्यक्ष लॉयन श्रीमती मंजुलता मंडलोई ने संस्था जुनून की जानकारी देते हुए बताया कि लायंस क्लब इंदौर जुनून की स्थापना आज की गई इसमें समाज सेवा में सक्रिय श्रीमती रीना पाठक,संध्या जोशी, मंजू व्यास,भावना जोशी, डा आशा पंडित, सपना मंडलोई,अनिता व्यास,वीना रावल,रश्मिता शर्मा,चंचला मंडलोई,कल्पना जोशी,निशा उपाध्याय,ज्योति मंडलोई,ममता त्रिवेदी,संध्या पाठक विमला जोशी  अर्चना व्यास,भावना शुक्ला,किरण रावल को को शपथ दिलवाई गई साथ हीअंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर  विभिन्न क्षेत्रों में अपना परचम फहराने वाली महिलाओं वरिष्ठ पत्रकार सुभावना अपराजिता शुक्ला लायनेस साधना भंडारी, वरिष्ठ समाज सेवी श्रीमती अनीता जी शाह, श्रीमती प्रीति सोनी नृत्यांगना एवं पाक-कला विशेषज्ञ  श्रीमती वर्षा चौहान शिक्षाविद एवं समाज सेवी श्रीमती नीतू मित्तल ज्योतिषाचार्य आदि  उपस्थित रहे। श्रीमती राजशर्मा आर,एस, डायमंड मेन्यू फेक्चरिंग को रिद्धि अवार्ड से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर गौड़ ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष मनोहरजी‌दुबै, समाज समर्पित ग्रुप के मुख्य एडमिन एवं सक्रिय समाजसेवी सुनील जी पुराणिक, वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मीकांत पंडित, गौड़ सौशलग्रूप के अध्यक्ष विजय जी पाठक, सचिव प्रदीप मंडलोई, समाजसेवी नरेन्द्र जोशी,स्वयं प्रकाश व्यास (एडव्होकेट,) पंडित पंकज शर्मा पाटन वाले गुरुजी,और  गणमान्य जन उपस्थित थे" गणेश वंदना श्रीमती संध्या जोशी,ने की।सेवा ही संकल्प है, इसके अंतर्गत एक जरूरतमंद महिला को  खाद्यान्न सामग्री सभी सदस्यों के सहयोग से‌ प्रदान की गई।

सदस्यों के सहयोग से लगभग 50 लोगो के  "छवि नैत्रकोष"में  आंखों के आपरेशन करवायें जायेगे। वेदांता हास्पिटील की और से उपस्थित महिलाओं को गिफ्ट वाउचर प्रदान किये गए।उपाध्यक्ष मंजुला व्यास ने मुख्य अतिथि का परिचय, सचिव रीना पाठक ने शपथ अधिकारी का परिचय, वीणा रावल, अनिता व्यास ने अतिथियों का स्वागत, सपना मंडलोई ने रीज़न चेयरपर्सन का स्वागत किया। ज्योती मंडलोई पूर्णिमा पूरोहित  राधिका पुराणिक ने लकी ड्रॉ की व्यवस्था बहुत हीअच्छे से जिम्मेदारी निभाई, कु नैनी राठौड़ ने राजस्थानी नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर सशक्त महिलाओं का सम्मान भी किया गया।ये वे सशक्त महिलाऐ थी, जिन्होंने समाज,शिक्षा, ज्योतिष, नृत्यांगना,संगीत, पाक-कला विशेषज्ञ के रूप में अपना एक स्थान बनाया।लकी ड्रॉ मैं बहुत ही आकर्षक 20 पुरस्कार दिये गये। कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों , समाज जन का आभार सचिव रीना पाठक ने माना।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13047/ 78

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button